1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

अंडर-17 विश्व कप फुटबॉल के लिए भारत तैयार

विवेक शर्मा
६ अक्टूबर २०१७

अंडर-17 विश्व कप फुटबॉल की शुरुआत आज से भारत में हो रही है. ये पहला मौका है जब फुटबॉल की शीर्षस्थ संस्था फीफा, भारत में कोई विश्वकप आयोजित कर रहा है.

Indien U 17 WM
तस्वीर: Getty Images/AFP/P. Paranjpe

भारत के छह शहरों, दिल्ली, मुंबई, गोवा, कोच्चि, गुवाहाटी और कोलकाता को मेजबानी की जिम्मेदारी मिली है. अंडर-17 विश्व कप में कुल 24 टीमें हिस्सा ले रही हैं जिन्हें छह ग्रुपों में बांटा गया है. ग्रुप ए में भारत, अमेरिका, कोलंबिया और घाना हैं. ग्रुप बी में पराग्वे, माली, न्यूज़ीलैंड और टर्की हैं. ग्रुप सी में ईरान, गिनी, जर्मनी और कोस्टारिका हैं. ग्रुप डी में कोरिया डीपीआर, नाईजर, ब्राजील हैं. ग्रुप ई में होंडुरास, जापान, न्यू कैलेडोनिया और फ्रांस हैं और ग्रुप एफ में इराक, मैक्सिको, चिली और इंग्लैंड की टीमें शामिल हैं.

तस्वीर: DW/A. Malhotra

छह अक्टूबर से 28 अक्टूबर के दौरान 23 दिनों तक चलने वाले इस विश्व कप में कुल 52 मैच खेले जायेंगें. हिमालय की तलहटी में पाए जाने वाले छोटे आकार के तेंदुए को अंडर-17 विश्व कप का शुभंकर बनाया गया है और इसे ‘खेलियो' नाम दिया गया है. विश्व कप के क्वार्टरफाइनल मैच 21 और 22 अक्टूबर को, सेमीफाइनल मुकाबले 25 अक्टूबर को मुंबई और गुवाहाटी में होंगे जबकि फाइनल मैच 28 अक्टूबर को कोलकाता में खेला जाएगा.

तस्वीर: picture-alliance/AP Photo/T. Topgyal

प्रत्येक दो साल बाद होने वाले फुटबॉल का ये महाआयोजन 2007 से शुरू हुआ था और विश्व कप का छठा संस्करण भारत में आयोजित हो रहा है. अब तक हुए पांच वर्ल्ड कप में से तीन बार नाईजीरिया ने खिताब पर कब्जा जमाया है. जबकि एक बार स्विटज़रलैंड और एक बार मैक्सिको ने जीता है. 2007 से पहले फीफा अंडर 17 विश्व कप, अंडर-17 और अंडर-16 विश्व चैंपियनशिप के नाम से जाना जाता था.

भारतीय टीम का पहला मुकाबला दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में छह अक्टूबर को शाम आठ बजे यूएसए के खिलाफ होगा. इस मुकाबले को देखने के लिए भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और फीफा के जनरल सेक्रेटरी फात्मा सामूरो भी मौजूद रहेंगे. टीम इंडिया की कप्तानी अमरजीत सिंह को दी गई है जो मणिपुर की ओर से खेलते हैं.

तस्वीर: DW/A. Malhotra

21 सदस्यीय भारतीय दल में पूर्वोत्तर क्षेत्र के 10 खिलाड़ी हैं, इनमें केवल मणिपुर से ही 8 खिलाड़ियों को जगह मिली है. इनमें धीरजें मोईरंगथेम, बोरिस थांगजेम, सुरेश वांगजेम, निंग्थोइंग्बा मिटेई, जैकसन सिंह, नोंग्डाम्बा नोरेम और मोहम्मद शाहजहां शामिल हैं. इसके अलावा  एक-एक खिलाड़ी सिक्किम और मिजोरम से हैं. टीम के कोच लुई मातोस हैं, जिन्होंने भारतीय टीम पर पूरा भरोसा जताया है.

भारतीय टीम मौजूदा फीफा रैंकिंग में 107वें पायदान पर है. इस लिहाज़ से युवा वर्ग में फुटबॉल को और लोकप्रिय बनाने के लिए अंडर-17 विश्व कप का आयोजन काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है और उम्मीद यही जताई जा रही है कि ये टूर्नामेंट यंग इंडिया को प्रेरित करने में सहायक साबित होगा.  

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें