1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

अंतरिक्ष में इंसान की नस्ल बदल जाएगी?

ओंकार सिंह जनौटी
१६ मार्च २०१८

अंतरिक्ष में अगर आप एक साल बिताएंगे तो आप की शक्ल ही नहीं बदलेगी, बल्कि जीन भी बदल जाएंगे. दो जुड़वां भाइयों पर रिसर्च के बाद यह दावा किया गया है.

ISS Astronauten Scott Kelly & Gennady Padalka & Michail Kornijenko
तस्वीर: picture-alliance/AP Photo/P. Golovkin

अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने प्रयोग एक जैसे दिखने वाले दो जुड़वां भाइयों पर किया. एजेंसी ने पांच बार अंतरिक्ष में जा चुके स्कॉट केली और उनके हमशक्ल भाई मार्क केली को चुना. प्रयोग के तहत मार्च 2015 में स्कॉट केली को छठी बार करीब साल भर लिए अंतरिक्ष में भेजा गया. एक मार्च 2016 को वह वापस धरती पर लौटे. अंतरिक्ष में 11 महीने रहने से स्कॉट के शरीर में गजब के बदलाव हुए. नासा के मुताबिक स्कॉट केली के 7 फीसदी जीन धरती पर लौटने के बाद भी पुरानी और सामान्य अवस्था में नहीं लौट सके.

शोध के तहत स्कॉट को अंतरिक्ष में भेजने से पहले कई टेस्ट किए गए. फिर उनके अंतरिक्ष से लौटने के बाद हूबहू वही टेस्ट दोबारा किए गए. टेस्ट के नतीजों को स्कॉट के हमशक्ल जुड़वां भाई मार्क केली से मिलाया गया. एनालिसिस के बाद पता चला कि अंतरिक्ष में रहने की वजह से स्कॉट के ज्यादातर जीन बदल गए. हालांकि 93 फीसदी जेनेटिक गुण धरती पर लौटने के बाद पुरानी अवस्था में आ गए, लेकिन 7 फीसदी जीन बदले हुए मिले. बदले हुए जीन कम से कम पांच जैविक अनुवांशिक गुणों से जुड़े हैं.

स्कॉट केली (बाएं), मार्क केली (दाएं)तस्वीर: Getty Images/NASA/B. Ingalls

वैज्ञानिकों के मुताबिक अंतरिक्ष में भारहीनता, विकीरण, तनाव और भोजन में व्यापक बदलाव के चलते शरीर में कई किस्म के बड़े बदलाव होते हैं. इनका असर इंसान के डीएनए और आरएनए पर भी पड़ता है. अंतरिक्ष यात्रा से पहले स्कॉट और मार्क की जिनोम सीक्वेंसिंग काफी हद तक एक जैसी थी, लेकिन अंतरिक्ष यात्रा ने इसे बदल दिया.

जुड़वां भाइयों पर हो रहे शोध से अंतरिक्ष में इंसान के शरीर के व्यवहार को समझने में मदद मिलेगी. 10 से ज्यादा वैज्ञानिकों की टीम केली भाइयों के आंत के बैक्टीरिया, हड्डियों और इम्यून सिस्टम की जांच कर रही है. रिसर्च के नतीजे 2018 में ही पेश किए जाएंगे.

 

 

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें