1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

अंतरिक्ष में सैलानियों के लिए बनेगा होटल

३० सितम्बर २०१०

रूस की एक कंपनी अंतरिक्ष में होटल बनाने जा रही है. इसका मकसद अंतरिक्ष की सैर पर जाने वाले सैलानियों को वहां भी पांच सितारा सुविधाएं उपलब्ध कराना है. अभी तक सैलानियों को अंतरिक्षयात्रियों के साथ ही रुकना पड़ा है.

तस्वीर: picture-alliance/ dpa

आरआईए नोवोस्ती समाचार एजेंसी के मुताबिक बुधवार को कंपनी ऑरिबटल टेक्नॉलजी ने इस योजना का एलान किया. कंपनी के सीईओ सर्गेई कोस्तेंको ने बताया कि 2015-16 में अपने इस होटल का पहला मॉड्यूल पेश कर दिया जाएगा. पहला मॉड्यूल 20 घन मीटर का होगा. इसमें चार केबिन होंगे. यह सात यात्रियों के रहने के लिए डिजाइन किया जा रहा है.

अब तक अंतरिक्ष के सैलानियों के लिए अलग से कोई सुविधा नहीं है. कनाडा के गाई लालिबेर्टे समेत सभी सैलानी अंतरिक्ष यात्रियों के साथ अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन में ही रुके. कई बार तो उनकी यात्रा में जानवर भी साथ गए और सैलानियों को उन्हीं के साथ रहना पड़ा. कोस्तेंको का कहना है कि होटल में यात्रियों को ज्यादा आराम उपलब्ध कराया जाएगा.

इस होटल को कॉस्मिक होटल नाम देते हुए कोस्तेंको ने बताया, "हमारा होटल आपको स्पेस स्टेशन की याद नहीं दिलाएगा. होटल को आरामदायक होना चाहिए. इससे धरती को देखना भी संभव होगा." इस होटल का मकसद अमीर सैलानी तो हैं, इसके अलावा वे लोग भी हैं जो निजी कंपनियों के लिए काम कर रहे हैं और अंतरिक्ष में रिसर्च के लिए जाना चाहते हैं.

इस साल की शुरुआत में अंतरिक्ष टूरिजम का कार्यक्रम रुक गया क्योंकि अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन में चालक दल के लोगों की संख्या बढ़ गई और अन्य यात्रियों के लिए जगह ही नहीं बची. कोस्तेंको बताते हैं कि उनकी योजना के लिए उन्हें रूसी और अमेरिकी निवेशक मिल गए हैं. इस योजना पर खरबों डॉलर खर्च होने का अनुमान है. उन्होंने बताया कि इस वक्त यह योजना डिजाइन के स्तर तक पहुंच चुकी है.

यह होटल रूस की अंतरिक्ष यान बनाने वाली कंपनी एनर्जिया बनाएगी. ऐसा दावा एनर्जिया ने अपनी वेबसाइट पर किया है. इस होटल का ऑर्बिट वही रहेगा जिसमें अंतरिक्ष स्पेस स्टेशन घूमता है.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः ए कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें