1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

अंदर से हम सब डफर हैं: अक्षय कुमार

१८ अप्रैल २०१०

अक्षय कुमार बहुत सी फिल्मों में गबरू जवान के रोल में दिखे हैं. लेकिन उनकी कॉमेडी भी लोगों को खूब पसंद है. खुद अक्षय कहते हैं कि हम सभी अंदर से डफर होते हैं. जल्द ही वह साजिद खान की कॉमेडी फिल्म 'हाउसफुल' में भी दिखेंगे.

'हाउसफुल' में तीन तीन बीवियों के पति बने हैं अक्षयतस्वीर: AP

अक्षय कुमार मानते हैं कि 'हाउसफुल' में एक नाकाम आदमी का किरदार निभा कर वह गबरू जवान की अपनी स्थापित इमेज को नहीं तोड़ रहे हैं. वह कहते हैं, "जब एक नाकाम आदमी का किरदार निभाने की बात आती है तो मुझे इसमें माचो मैन के रोल से भी ज्यादा मजा आता है. यह खासा मुश्किल होता है. वैसे भी अगर हम असल जिंदगी की बात करें तो अंदर से सभी डफर होते हैं."

यही है वह 'सवाल का निशान' जिसे आप तलाश रहे हैं. इसकी तारीख़ 21/04 और कोड 6375 हमें भेज दीजिए ईमेल के ज़रिए hindi@dw-world.de पर या फिर एसएमएस करें 0091 9967354007 पर.तस्वीर: DW-TV

वैसे अक्षय 'चांदनी चौक टू चाइना' और 'जान-ए-मन' जैसी फिल्मों में भी इस तरह के किरदार निभा चुके हैं. वह कहते हैं, ''जान-ए-मन में मैंने बचपने वाली हरकत करने वाले इंसान का किरदार निभाया है तो अब हाउसफुल में ऐसे व्यक्ति का रोल है जिसे आप पूरी दुनिया में सबसे बदकिस्मत कह सकते हैं. इस फिल्म में मुझे लात मारी जाती है, घूंसा मारा जाता है, मेरे पीछे आग लगा दी जाती है, कोई मेरे ऊपर से होकर चला जाता है. और भी न जाने क्या क्या होता है. तो आप समझ सकते हैं कि वह इंसान का बदकिस्मत है.''

'हाउसफुल' के बारे में अक्षय कहते हैं, ''जैसा कि सब कहते हैं हर इंसान के पीछे एक महान महिला का हाथ होता है. इस फिल्म में भी मैं अपनी सारी जिंदगी ऐसी औरत की तलाश में निकाल देता हूं जो मेरी नादानियों के साथ ही मुझसे प्यार करे और शायद हमेशा के लिए मेरी जिंदगी को बदल दे. अब मैं इस महिला से मिल पाता हूं या उसे खो देता हूं और उससे मेरी भी हो पाती है या नहीं. यह मैं आपको नहीं बता सकता. कम से कम इस वक्त तो नहीं.''

रिपोर्टः एजेंसियां ए कुमार

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें