1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

अंबानी, मित्तल दुनिया के सबसे रईसों में

११ मार्च २०१०

भारतीय कंपनी रिलायंस के मुकेश अंबानी और एनआरआई लक्ष्मी नारायण मित्तल दुनिया के सबसे रईस लोगों में चौथे और पांचवें नंबर पर हैं. मेक्सिको के उद्योगपति कार्लोस स्लिम बफ़ेट और बिल गेट्स को पछाड़ते हुए पहले नंबर पर पहुंचे.

अमीरों के अमीरतस्वीर: AP

भारत के मुकेश अंबानी 29 अरब डॉलर के साथ दुनिया के चौथे सबसे अमीर व्यक्ति हैं जबकि लक्ष्मी मित्तल के पास 28.7 अरब डॉलर हैं और वह मुकेश अंबानी से पीछे पांचवें नंबर पर हैं. अज़ीम प्रेमज़ी 28वें नंबर पर हैं जबकि मुकेश अंबानी के छोटे भाई अनिल अंबानी को 36वां स्थान मिला है. अगर अंबानी बंधुओं की जायदाद मिला दी जाए, तो भी वे चौथे नंबर पर ही रहेंगे. रिलायंस कुछ साल पहले तक एक ही कंपनी थी, जो धीरुभाई अंबानी की मौत के बाद दोनों भाइयों में बंट गई.

तस्वीर: picture-alliance/ dpa

पहले 100 नामों में कुल 9 भारतीय शामिल हैं, जबकि 1011 रईसों में भारत के 49 नाम हैं.

सबसे अमीर व्यक्ति कार्लोस की कुल संपत्ति 53.5 अरब डॉलर आंकी गई. फ़ोर्ब्स लिस्ट में दूसरे स्थान पर माइक्रोसॉफ़्ट कंपनी की स्थापना करने वाले बिल गेट्स हैं जिनकी कुल संपत्ति 53 अरब डॉलर है जबकि तीसरे नंबर पर अमेरिकी उद्योगपति वॉरेन बफ़ेट हैं. उनके पास 47 अरब डॉलर हैं.

कार्लोस के दामाद एलियास अयूब ने कहा है कि इस लिस्ट में शामिल होना उनके लिए ज़्यादा मायने नहीं रखता लेकिन यह ज़रूर है कि इससे मेक्सिको के बढ़ते आत्मविश्वास का संकेत ज़रूर मिलता है. कहा जाता है कि कार्लोस बहुत मंहगे सूट नहीं पहनते और न ही उन कंप्यूटरों का इस्तेमाल करते हैं जिन्हें उनकी कंपनी बनाती है.

दुनिया का सबसे अमीर शख़्सतस्वीर: AP

फ़ोर्ब्स पत्रिका के मुताबिक़ दुनिया के सबसे अमीर पहले 100 लोगों में भारत से 9 उद्योगपतियों ने लिस्ट में जगह बनाई है. लिस्ट पर एक नज़र -

1- कार्लोस स्लिम हेलू मेक्सिको 53.5 अरब डॉलर

2- बिल गेट्स अमेरिका 53 अरब डॉलर

3- वॉरेन बफ़ेट अमेरिका 47 अरब डॉलर

4- मुकेश अंबानी भारत 29 अरब डॉलर

5- लक्ष्मी मित्तल भारत 28.7 अरब डॉलर

28- अज़ीम प्रेमजी भारत 17 अरब डॉलर

36- अनिल अंबानी भारत 13.7 अरब डॉलर

40- शशि/रवि रुइया भारत 13 अरब डॉलर

44- सावित्रि जिंदल भारत 12.2 अरब डॉलर

74- कुशल पाल सिंह भारत 9 अरब डॉलर

86- कुमार बिड़ला भारत 7.9 अरब डॉलर

87- सुनील मित्तल भारत 7.8 अरब डॉलर

रिपोर्ट: एजेंसियां/एस गौड़

संपादन: एम गोपालकृष्णन

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें