1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

अक्सर रो पड़ता था बिन लादेन: जवाहिरी

१६ नवम्बर २०११

ओसामा बिन लादेन को दुनिया कितना भी क्रूर दहशतगर्द मानती हो, अयमान अल जवाहिरी के लिए वह बहुत दयालु और वफादार दोस्त था. ओसामा के बाद अल कायदा के प्रमुख बने जवाहिरी ने बताया है कि बिन लादेन अक्सर लोगों के बीच रो पड़ता था.

तस्वीर: youtube.com

विभिन्न जिहादी वेबसाइटों पर डाले गए 30 मिनट के एक विडियो में अल जवाहिरी ने बिन लादेन की जमकर तारीफ की है. उसने अल कायदा के संस्थापक बिन लादेन के मानवीय पक्ष को दिखाने की कोशिश की है. इंटरनेट पर आतंकवादी गतिविधियों पर नजर रखने वाली संस्था साइट ने जवाहिरी के संदेश का अनुवाद किया है. उसके मुताबिक, "ज्यादातर लोग बिन लादेन को इस्लाम का शेर मानते हैं...ऐसा शेर जिसने गरज कर कहा था कि अमेरिका सुरक्षित होने के सपने देखना भी भूल जाएगा. लेकिन लोग यह नहीं जानते कि वह आदमी कितना विनम्र था, कितना धैर्यवान और अच्छा था. वह कोमल भावनाओं वाला शर्मीला आदमी था."

तस्वीर: picture alliance / dpa

अल जवाहिरी ने कहा है कि बिन लादेन अक्सर उन 19 अपहरणकर्ताओं के बारे में बात करता था जिन्होंने 11 सितंबर 2001 के हमले को अंजाम दिया. 2001 में तोराबोरा की पहाड़ियों में नाटो के हमले से बच निकलने के बाद बिन लादेन ने एक भाषण में उन सभी का नाम बहुत निष्ठा के साथ लिया. जवाहिरी ने बताया, "जब उसे पता चलता कि जिहाद की राह पर निकले उसके भाइयों के साथ जुल्म हो रहा है या उन्हें उनका हक नहीं मिल रहा तो वह बहुत उदास हो जाता था. वह अपने समर्थकों के बीच अक्सर भावुक हो जाता. भाषण देते वक्त उसकी आंखें भर आतीं. लोग तो उसे उसके आंसुओं के लिए जानते थे."

तस्वीर: picture-alliance/ dpa

दुनियाभर में आतंकवादी हमलों के जरिए हजारों लोगों की जान लेने वाला आतंकी बिन लादेन अल जवाहिरी के मुताबिक एक दयालु पिता था जो अपने बच्चों की शिक्षा में बहुत दिलचस्पी लेता था. अल जवाहिरी ने उस वक्त को याद किया जब बिन लादेन अफगानिस्तान में लड़ने के लिए निकल रहा था और अपने बच्चों को विदा कह रहा था. उसने कहा, "वह बहुत ही भावुक स्थिति थी. एक पिता अपने बच्चों को विदा कह रहा था और पता भी नहीं था कि फिर कब मिलेंगे."

रिपोर्टः एएफपी/वी कुमार

संपादनः एन रंजन

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें