1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

अख्तर की किताब से गवाही लेगा पीसीबी

२८ सितम्बर २०११

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर की खुद पर लिखी किताब बीते हफ्ते भारत में जारी हुई है. अब पीसीबी के अधिकारी कह रहे हैं इसमें दर्ज सच्चाइयां शोएब के खिलाफ अनुशानात्मक कार्रवाइयों का आधार बनेंगी.

तस्वीर: AP

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखने से पहले ही विवादों के चक्कर में उलझे शोएब अख्तर क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद भी फंसे हुए हैं. 14 साल के क्रिकेट करियर में मैदान पर उनकी कामयाबियों सें ज्यादा इन विवादों ने उन्हें सुर्खियों में रखा है. शायद यही वजह है कि शोएब ने अपनी किताब का शीर्षक भी कॉन्ट्रोवर्शियली योअर्स रखा है. इस किताब में शोएब ने गेंद से छेड़छाड़ और खेल के नियमों का उल्लंघन करने के कई आरोपों को स्वीकार किया है.

तस्वीर: APImages

किताब का बयान

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के कानूनी सलाहकार तफ्जुल रिजवी ने कहा है कि किताब के हिस्सों का इस्तेमाल कोर्ट में किसी जमाने में दुनिया के सबसे तेज गेंदबाज रहे खिलाड़ी के खिलाफ किया जाएगा. रिजवी ने समाचार एजेंसी एएफपी को बताया, "रिट याचिका के मामलों में यह जरूरी होता है कि वादी का व्यवहार उचित रहा हो. शोएब ने अपनी आत्मकथा में अनुशासनहीनता की बात मानी है और उनका व्यवहार उचित नहीं रहा है. इसलिए हम किताब के इन हिस्सों का इस्तेमाल कोर्ट में करेंगे." 

तस्वीर: AP

शोएब अख्तर ने 2008 में जब पीसीबी पर उनका करार रद्द करने के लिए आरोप लगाए तो उन पर पांच साल के लिए प्रतिबंध लगा दिया गया. बाद में उन पर लगे प्रतिबंध को घटा कर 18 महीने के लिए कर दिया गया हालांकि इसके साथ ही उन पर जुर्माना भी लगा. हां इतना जरूर हुआ कि उन्हें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने की अनुमति मिल गई. इससे पहले अक्टूबर 2007 में अख्तर पर टीम के साथी मोहम्मद आसिफ को मारने के जुर्म में 13 मैचों के लिए पाबंदी और 34 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया. यह घटना दक्षिण अफ्रीका में टी20 वर्ल्ड कप से ठीक पहले हुई.

रिजवी ने बताया,"अख्तर ने करार का उल्लंघन करने की सारे आरोपों को माना है जो पीसीबी की ओर से 2008 में हुई उन पर कार्रवाई को उचित ठहराते हैं."

तस्वीर: AP

बट की चेतावनी

पीसीबी के चेयरमैन एजाज बट ने भी शोएब अख्तर के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दी है. बट ने कहा, "अख्तर बकवास कर रहा है और हम किताब हाथ में आ जाने के बाद उसके खिलाफ आधिकारिक रूप से कार्रवाई करेंगे." इसके पहले बट ने कहा था, "अख्तर के बयान भारत के साथ क्रिकेट सीरीज बहाल करने की हमारी कोशिशों को नुकसान पहुंचा सकते हैं."

पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शोएब मलिक को अख्तर ने अपनी किताब में पीसीबी के पूर्व चेयरमैन नसीम अशरफ का पिट्ठू कहा है. शोएब मलिक ने कहा है, "किसी को भी उनकी किताब में लिखी बातों को गंभीरता से नहीं लेना चाहिए. उनके आरोप ऐसे नहीं हैं कि उनका जवाब दिया जाए"

शोएब की किताब पर भारत में भी काफी नाराजगी है. इसमें सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ के बारे में कई कड़वी बातें कही गई हैं. क्रिकेट फैन इन बयानों से काफी दुखी और नाराज हैं. शोएब ने इन दोनों के बारे में लिखा है कि ये दोनों मैच जीतने के लिए नहीं बल्कि अपने रिकॉर्ड बनाने के लिए खेलते हैं. 

रिपोर्टः एजेंसियां/एन रंजन

संपादनः आभा एम

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें