अगर ट्रंप ने मेक्सिको वॉल बनाई तो गायब होते जाएंगे जानवर
२५ जुलाई २०१८
क्या आप जानते हैं, अगर अमेरिका ने मेक्सिको सीमा पर दीवार खड़ी कर दी तो इंसानों के साथ-साथ जानवरों पर भी इसका असर पड़ेगा. हो सकता है कि कुछ दुर्लभ प्रजातियां लुप्त हो जाएं. वैज्ञानिकों ने अब इसके खिलाफ मुहिम छेड़ दी है.
विज्ञापन
अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने आप्रवासियों पर लगाम लगाने के मकसद से मेक्सिको की सीमा पर दीवार खड़ी करने का ऐलान किया था, जिसे वह समय-समय पर दोहराते रहते हैं. वैज्ञानिकों का मानना है कि अगर ऐसा हुआ तो दोनों देशों की जैव विविधता पर गलत प्रभाव पड़ेगा. करीब एक हजार प्रजातियां सीधे तौर पर प्रभावित होंगी. बड़े सींगों वाली भेड़, ग्रे रंग वाला भेड़िया और सोनोरन हिरण जैसी दुर्लभ प्रजातियों की संख्या में कमी आएगी. हो सकता है कि अमेरिका में जगुआर और तेंदुए पूरी तरह विलुप्त हो जाएं.
बायोसाइंस जर्नल में छपे लेख के मुताबिक, ऐसा इसलिए होगा क्योंकि दीवार और कंटीली तारों की वजह से जानवरों को पीने के पानी, खाने और साथी के साथ रहने में मुश्किलें आएंगी.
कैसी होगी अमेरिका-मेक्सिको की दीवार?
डॉनल्ड ट्रंप मेक्सिको के साथ लगी अमेरिकी सीमा पर दीवार बनाना चाहते हैं. अगर ऐसा हुआ तो यह दुनिया की सबसे बड़ी निर्माण योजना होगी. कई सालों से बॉर्डर पर स्टील के कांटेदार तारों को लगाने का प्रोजेक्ट ही पूरा नहीं हुआ है.
तस्वीर: Reuters/J. L. Gonzalez
रियल एस्टेट मुगल ट्रंप का दावा
अमेरिकी राष्ट्रपति पद के लिए अपनी उम्मीदवारी के समय डॉनल्ड ट्रंप ने कहा था, "हमारी दक्षिणी सीमा पर मैं एक शानदार दीवार बनाउंगा. मुझसे अच्छी दीवार तो कोई बना नहीं सकता. और मैं मेक्सिको से इसका खर्च वसूलूंगा." ये सच है कि उन्होंने कई टावर और होटल बनवाए हैं.
तस्वीर: picture-alliance/AP Photo/C. Torres
दीवार बनाना संभव है?
अमेरिका और मेक्सिको की सीमा करीब 3,200 किलोमीटर लंबी है. इसमें से लगभग 1,100 किलोमीटर पर अब तक बाड़ लगाई जा चुकी है. यह सीमा चार अमेरिकी राज्यों और छह मेक्सिकन राज्यों से होकर गुजरती है. इसमें रेगिस्तानी इलाकों से लेकर बड़े शहर तक आते हैं. न्यू मेक्सिको में एक छोटी दूरी को घेरना ही मुश्किल है. वहीं कुछ दूसरी जगहों पर सीमा सुरक्षा बल के लोग निगरानी रखते हैं.
तस्वीर: Reuters/M. Blake
स्टील का अंबार
हर साल करीब साढ़े तीन लाख अवैध प्रवासी अमेरिका में दाखिल होते हैं, जिनमें से बड़ी संख्या मेक्सिको से आने वालों की है. अमेरिका में अवैध रूप से रहने वाले ऐसे मेक्सिकन लोगों का परिवार पीछे रह जाता है. ना वे उन्हें अमेरिका ला सकते हैं और ना ही अपना जीवन बेहतर करने के लिए कोई अच्छी नौकरी कर पाते हैं.
तस्वीर: picture-alliance/dpa/A. Zepeda
हल्का सा स्पर्श
दो देशों के बीच बनी बाड़ से अलग हुए परिवार कभी एक दूसरे को गले नहीं लगा पाते. कई बार ऐसे खास आयोजन किए जाते हैं जिनमें ज्यादा से ज्यादा एक दूसरे की अंगुलियां छू पाते हैं. देखना होगा कि डॉनल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद ऐसी मुलाकातों का कैसा भविष्य होगा.
तस्वीर: picture-alliance/ZumaPress/J. West
मेक्सिकन आबादी पर टिप्पणी
"जब मेक्सिको अपने लोग भेजता है, तो अपने सबसे अच्छे लोग नहीं भेजता," चुनावी रैली के दौरान कही अपनी इस बात से ट्रंप ने मेक्सिको से आने वालों में ज्यादातर के ड्रग्स और अपराध साथ लाने का आरोप लगाया था. ट्रंप अवैध आप्रवासियों को वापस भेजने का इरादा जता चुके हैं.
तस्वीर: picture-alliance/AP Photo/G. Bull
रेगिस्तान, बॉर्डर और वापसी
रेगिस्तानी रास्ते पार करते हुए सीमा पर पहुंचे कई मेक्सिको वासियों का अमेरिका जाने का सपना करीब जाकर टूटता है और वे जेल जा पहुंचते हैं. कई लोग मानव तस्करों को सीमा पार करवाने के लिए बहुत सारे पैसे देते हैं. कई बार इन्हें सीमा पार करते हुए गोली मार दी जाती है.
तस्वीर: Reuters/D.A. Garcia
अनचाहे मेहमानों का क्रूर स्वागत
तस्वीर में जिम चिल्टॉन नाम का एक अमेरिकी किसान अपनी संपत्ति की रखवाली करते हुए. उसका 200,000-वर्ग मीटर का खेत मैक्सिको की सीमा से लगे एरिजोना प्रांत में स्थित है. यहां दोनों देशों के बीच केवल एक कांटेदार तार ही है. अतिरिक्त सुरक्षा के लिए चिल्टॉन अपनी शॉटगन तैयार रखते हैं.
तस्वीर: Getty Images/AFP/F.J. Brown
क्या होगा इस दीवार का
करीब 22.5 किलोमीटर लंबी इस सीमा को "टॉर्टिया वॉल" के अपमानजनक नाम से भी जाना जाता है. ट्रंप की दीवार को लेकर आशंकाओं का दौर जारी है. पहला कि ऐसी दीवार बनाना संभव है या नहीं और दूसरा कि क्या वे वाकई इसे बनाने की कोशिश करेंगे. (सबरीना पाब्स्ट/आरपी)
तस्वीर: picture-alliance/dpa/A. Zepeda
8 तस्वीरें1 | 8
इस खतरे को भांपते हुए अब दुनियाभर के 2700 वैज्ञानिकों ने संरक्षणवादी रॉबर्ट पीटर्स के नेतृत्व में एक पत्र पर दस्तखत किए हैं. पत्र में लिखा है कि दीवार बनने से करीब 3200 किलोमीटर के इलाके में पेड़-पौधों और जानवरों पर असर पड़ेगा. दोनों देशों की सीमाओं पर पहले से मौजूद बाड़ों और दीवारों से जानवरों को दिक्कत होती है. अगर ट्रंप प्रशासन ने दीवार को फैलाया और ऊंचा किया तो जानवरों के लिए घूमने, रहने और खाने की मुश्किलें बढ़ती चली जाएंगी. दीवार बनने से उनकी संख्या दो हिस्सों में बंट जाएगी जिससे संख्या पर सीधा असर पड़ेगा. पत्र में लिखा गया है कि ये दीवारें जैव विविधता को नुकसान पहुंचा रही है. साथ ही यह भी कि मीडिया और राजनेता इस समस्या को कम आंक रहे हैं. सीमा पर जानवरों की एक हजार और पेड़ों की 400 प्रजातियां रहती हैं. इनमें से 62 को इंटरनेशनल यूनियन फॉर कंजर्वेशन ऑफ नेचर ने अतिदुर्लभ करार दिया है.
स्टैनफॉर्ड यूनिवर्सिटी में बायोलॉजिस्ट रोडोल्फो डिरजो का कहना है, ''ऐसा ही चलता रहा तो बड़े सींगों वाली भेड़, पेड़ों की कुछ प्रजातियां पुरानी समय की बातें हो जाएंगी.''
लेटर ने अमेरिकी प्रशासन से गुजारिश की है कि वह दीवार बनने के बाद पेड़ व जानवरों को होने वाले जोखिम के बारे में सोचे. दीवारों के ऐसे डिजाइन बनाए जाएं जिनसे जानवरों को निकलने में आसानी हो.
डॉनल्ड ट्रंप की महत्वकांक्षी दीवार के लिए अब तक पर्याप्त राशि नहीं मिल पाई है. पिछले महीने तक 25 अरब डॉलर जुटा लेने की बात कही गई थी, लेकिन यह नहीं हो पाया.
वीसी/एनआर (एएफपी)
ऐसी है अमेरिका-मेक्सिको सीमा
ऐसी है अमेरिका-मेक्सिको सीमा
अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप मेक्सिको से लगती अमेरिकी सीमा पर दीवार बनाना चाहते हैं. कैसी है यह सीमा और कैसी है वह जगह जहां दीवार बनेगी? देखिए...
तस्वीर: Reuters/J. Duenes
अभी कुछ हिस्सों में बाड़ लगी हुई है.
तस्वीर: Reuters/M. Blake
ये जूते मेक्सिको की सीमा के भीतर ही लटके हैं.
तस्वीर: Reuters/J. L. Gonzalez
सनलैंड पार्क में बाड़ लगाने का काम जारी है.
तस्वीर: Reuters/J. L. Gonzalez
दीवार बनी तो इस औरत के घर के एकदम बगल में होगी.
तस्वीर: Reuters/J. L. Gonzalez
कैलिफॉर्निया में एक ही जगह खड़े दो देशों के लोग.
तस्वीर: Reuters/J. Duenes
यह घर मेक्सिको के सिउदाद हुआरेज में है.
तस्वीर: Reuters/J. L. Gonzalez
सैन डिएगो में सीमा पर पहरा देते प्रहरी.
तस्वीर: Reuters/M. Blake
ट्रंप चाहते हैं कि सीमा पूरी तरह बंद हो जाए.
तस्वीर: Reuters/M. Blake
सीमा गश्ती दल के रॉबर्ट स्टाइन कैलिफॉर्निया में मुस्तैद हैं.
तस्वीर: Reuters/M. Blake
कैलिफॉर्निया में देश छोड़ती हर कार की जांच होती है.