1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

अगर ट्रंप ने मेक्सिको वॉल बनाई तो गायब होते जाएंगे जानवर

२५ जुलाई २०१८

क्या आप जानते हैं, अगर अमेरिका ने मेक्सिको सीमा पर दीवार खड़ी कर दी तो इंसानों के साथ-साथ जानवरों पर भी इसका असर पड़ेगा. हो सकता है कि कुछ दुर्लभ प्रजातियां लुप्त हो जाएं. वैज्ञानिकों ने अब इसके खिलाफ मुहिम छेड़ दी है.

USA Mexiko Protest gegen Grenzmauer
तस्वीर: A. Reznick

अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने आप्रवासियों पर लगाम लगाने के मकसद से मेक्सिको की सीमा पर दीवार खड़ी करने का ऐलान किया था, जिसे वह समय-समय पर दोहराते रहते हैं. वैज्ञानिकों का मानना है कि अगर ऐसा हुआ तो दोनों देशों की जैव विविधता पर गलत प्रभाव पड़ेगा. करीब एक हजार प्रजातियां सीधे तौर पर प्रभावित होंगी. बड़े सींगों वाली भेड़, ग्रे रंग वाला भेड़िया और सोनोरन हिरण जैसी दुर्लभ प्रजातियों की संख्या में कमी आएगी. हो सकता है कि अमेरिका में जगुआर और तेंदुए पूरी तरह विलुप्त हो जाएं.

बायोसाइंस जर्नल में छपे लेख के मुताबिक, ऐसा इसलिए होगा क्योंकि दीवार और कंटीली तारों की वजह से जानवरों को पीने के पानी, खाने और साथी के साथ रहने में मुश्किलें आएंगी.

इस खतरे को भांपते हुए अब दुनियाभर के 2700 वैज्ञानिकों ने संरक्षणवादी रॉबर्ट पीटर्स के नेतृत्व में एक पत्र पर दस्तखत किए हैं. पत्र में लिखा है कि दीवार बनने से करीब 3200 किलोमीटर के इलाके में पेड़-पौधों और जानवरों पर असर पड़ेगा. दोनों देशों की सीमाओं पर पहले से मौजूद बाड़ों और दीवारों से जानवरों को दिक्कत होती है. अगर ट्रंप प्रशासन ने दीवार को फैलाया और ऊंचा किया तो जानवरों के लिए घूमने, रहने और खाने की मुश्किलें बढ़ती चली जाएंगी. दीवार बनने से उनकी संख्या दो हिस्सों में बंट जाएगी जिससे संख्या पर सीधा असर पड़ेगा. पत्र में लिखा गया है कि ये दीवारें जैव विविधता को नुकसान पहुंचा रही है. साथ ही यह भी कि मीडिया और राजनेता इस समस्या को कम आंक रहे हैं. सीमा पर जानवरों की एक हजार और पेड़ों की 400 प्रजातियां रहती हैं. इनमें से 62 को इंटरनेशनल यूनियन फॉर कंजर्वेशन ऑफ नेचर ने अतिदुर्लभ करार दिया है. 

दीवार ने बांटे दिल

स्टैनफॉर्ड यूनिवर्सिटी में बायोलॉजिस्ट रोडोल्फो डिरजो का कहना है, ''ऐसा ही चलता रहा तो बड़े सींगों वाली भेड़, पेड़ों की कुछ प्रजातियां पुरानी समय की बातें हो जाएंगी.''

लेटर ने अमेरिकी प्रशासन से गुजारिश की है कि वह दीवार बनने के बाद पेड़ व जानवरों को होने वाले जोखिम के बारे में सोचे. दीवारों के ऐसे डिजाइन बनाए जाएं जिनसे जानवरों को निकलने में आसानी हो. 

डॉनल्ड ट्रंप की महत्वकांक्षी दीवार के लिए अब तक पर्याप्त राशि नहीं मिल पाई है. पिछले महीने तक 25 अरब डॉलर जुटा लेने की बात कही गई थी, लेकिन यह नहीं हो पाया.

वीसी/एनआर (एएफपी)

ऐसी है अमेरिका-मेक्सिको सीमा

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें