1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

अगले साल फिर चुनाव लड़ेंगे राष्ट्रपति शावेज

Priya Esselborn१९ जुलाई २०११

इस बात में कोई शक नहीं है कि वेनेजुएला के राष्ट्रपति ह्यूगो शावेज अगले साल होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में हिस्सा लेंगे. अब उनके वित्त मंत्री ने भी इसकी पुष्टि की है. हालांकि शावेज इलाज के लिए फिर क्यूबा गए हैं.

epa02809507 A video grab image taken from the State Venezuelan television network "Venezolana de Television" on 04 July 2011 showing Venezuelan President Hugo Chavez (L) during his arrival to Caracas, Venezuela, early morning 04 July 2011. Chavez returned to Venezuela on 04 July from Cuba, where he had been undergoing treatment for cancer. ''I am very happy to be home again,'' he said, after landing at the Caracas international airport. The 56-year-old leader told Venezuelan television that he would be following a strict medical regimen. Chavez underwent surgery for a pelvic abscess in Cuba on 10 June and was since recuperating there. EPA/VENEZOLANA DE TELEVISION/HANDOUT BEST QUALITY AVAILABLE HANDOUT EDITORIAL USE ONLY/NO SALES
तस्वीर: picture alliance / dpa

56 वर्षीय शावेज ने घोषणा की कि उन्होंने पिछले महीने क्यूबा की राजधानी हवाना में अपना ऑपरेशन कराया जिसमें बेसबॉल के आकार के ट्यूमर को हटाया गया. इस घोषणा से दक्षिण अमेरिका में सबसे ज्यादा तेल निर्यात करने वाले देश वेनेजुएला में राजनीतिक भूचाल आ गया.

पिछले साल देश में संसदीय चुनावों से जाहिर होता है कि देश शावेज के समर्थकों और विरोधियों के रूप में दो धड़ों में बंटा है. अब तक कई धड़ों में बंटे विपक्षी गठबंधन को लगता है कि वह 2012 के चुनावों में शावेज से सत्ता छीन सकता है.

तस्वीर: dapd

कीमोथेरेपी के लिए शनिवार को फिर से क्यूबा रवाना होने से पहले शावेज ने कहा कि डॉक्टरों को ऑपरेशन के बाद उनके शरीर में किसी तरह की प्राणघातक कोशिशकाएं नहीं मिली हैं. लेकिन उनकी बीमारी ने सवाल पैदा किए हैं कि क्या वह वाकई आगे भी 2.9 करोड़ की आबादी वाले वेनेजुएला पर शासन कर पाएंगे.

देश के वित्त मंत्री योर्ग गिओरदारी ने सरकारी टीवी के साथ इंटरव्यू में कहा, "मुझे लगता है कि इस बात में कोई शक नहीं है कि राष्ट्रपति 2012 के चुनावों में मौजूद रहेंगे और उसके बाद भी बरसों बरस तक."

तस्वीर: ap

शावेज ने विपक्ष की इस मांग को खारिज कर दिया है कि जब तक वह देश से बाहर हैं, तब तक राष्ट्रपति की जिम्मेदारी अस्थाई रूप से किसी और को सौंप दी जाए. बदले में राष्ट्रपति ने कहा कि उन्होंने गिओरदानी और उपराष्ट्रपति एलियास युआन को कुछ सीमित अधिकार दिए हैं जिनमें बजट से जुड़े मुद्दों पर फैसले शामिल हैं.

1999 में राष्ट्रपति पद संभालने के बाद से ही समाजवादी सोच वाले शावेज अपने बयानों से दुनिया भर में सुर्खियों में रहते हैं. उन्होंने न जाने कितनी बार अमेरिकी सरकार पर तंज किए हैं. इसके अलावा उन्होंने वेनेजुएला की अर्थव्यवस्था के एक बड़े हिस्से का राष्ट्रीयकरण किया जिसमें अहम तेल क्षेत्र भी शामिल है

रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार

संपादनः एन रंजन

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें