1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

अगले साल शादी करेंगे प्रिंस विलियम

१६ नवम्बर २०१०

ब्रिटेन के प्रिंस विलियम अगले साल अपनी गर्लफ्रेंड केट मिडलटन से शादी करेंगे. 28 वर्षीय विलियम प्रिंस चार्ल्स के बड़े बेटे हैं और पिता के बाद राजगद्दी पर बैठने का दूसरा नंबर उन्हीं का है.

विलियम और केटतस्वीर: picture-alliance/dpa

प्रिंस चार्ल्स और राजकुमारी डायना के बेटे विलियम की होने वाली जीवनसाथी मिडलटन भी 28 वर्ष की हैं. अक्टूबर में केन्या में प्रिंस विलियम और मिडनलटन ने सगाई की जहां वे छुट्टियां मनाने गए. राजनिवास की तरफ से जारी बयान में कहा गया है, "प्रिंस ऑफ वेल्स प्रिंस विलियम और मिस कैथरीन मिडलटन की सगाई की घोषणा करते हुए बेहद खुशी महसूस करते हैं. शादी अगले साल लंदन में बसंत या गर्मियों के मौसम में हो जाएगी. शादी से जुड़ा बाकी ब्यौरा बाद में दिया जाएगा."

बयान के मुताबिक विलियम ने अपनी सगाई के बारे में ब्रिटिश महारानी और परिवार के दूसरे करीबी सदस्यों को सूचित किया था. विलियम ने मिडलटन के पिता की भी अनुमति मांगी है. शादी के बाद दोनों नॉर्थ वेल्स में रहेंगे जहां प्रिंस विलियम शाही वायु सेना में अपना काम करते रहेंगे.

शाही परिवार में इस शादी की अकटलें उस वक्त परवान चढ़ीं जब इसी महीने खबर आई कि मिडलटन के माता पिता स्कॉटलैंड में प्रिंस चार्ल्स के निजी निवास पर हुई शूटिंग पार्टी में शामिल हुए हैं. विलियम और केट की मुलाकात 2001 में स्कॉटलैंड की सेंट एंड्रयू यूनिवर्सिटी में हुई जहां से दोनों ने कला इतिहास की पढ़ाई की है. वे दोनों एक ही घर में भी रहे. 2007 में दोनों कुछ समय के लिए अलग भी हो गए लेकिन जल्द ही एक दूसरे के फिर करीब आ गए.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार

संपादनः महेश झा

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें