1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

अगस्त से शुरू होगा केबीसी-5

५ मई २०११

''देवियों और सज्जनों कौन बनेगा करोड़पति के पंचम संस्करण में आपका स्वागत है. मैं हूं अमिताभ बच्चन और आज मेरे सामने हॉट सीट पर हैं...'' अगस्त में इसी अंदाज में केबीसी-5 और अमिताभ बच्चन लौट रहे हैं.

Red carpet arrivals at the World Premiere of Raavan, BFI, London, UK. 16th June 2010 Pictured: Amitabh Bachchan. picture alliance / Photoshot
फिर छोटे पर्दे पर होंगे बिग बीतस्वीर: picture alliance/Photoshot

भारत के सबसे लोकप्रिय क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति के साथ अमिताभ बच्चन अगस्त में टेलीविजन स्क्रीन पर वापसी कर रहे हैं. सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर इसकी जानकारी देते हुए अमिताभ ने लिखा, ''केबीसी अगस्त में लौटेगा और इस बार पिछले बार की तुलना में ज्यादा लंबा होगा. सभी प्रतिभागियों का स्वागत है, मेरे साथ आओ.''

68 साल के बॉलीवुड अभिनेता ने केबीसी-5 के लिए एक प्रोमोशनल क्लिप (प्रोमो) शूट कर लिया है. इस बार फैशन डिजाइनर रोहित बल ने अभिताभ के कपड़े डिजाइन किए हैं. ट्विटर पर बिग बी ने एक प्रोमो फोटो शूट की तस्वीर भी लगाई है और कहा है, ''अविनाश गोवारिकर का प्रोमो फोटो शूट, हमेशा की तरह शानदार, इस बार नया लाइटिंग सिस्टम इस्तेमाल किया, शानदार और रोहित बल के कपड़े.''

एक तस्वीर में अमिताभ ने गहरा भूरा बंद गले का कोट पहना हुआ है. उसके अंदर महरून रंग का स्कार्फ है और आंखों पर नए स्टाइल का हल्का काला चश्मा. दूसरे फोटो में बिग बी गहरे नीले रंग के कोट के भीतर गर्दन में क्रीम कलर का स्कार्फ लपेटे हुए हैं. अपनी वेशभूषा पर वह कहते हैं, ''केबीसी के लिए मेरे कपड़े रोहित 'गुड्डा' बल ने डिजाइन किए हैं. कपड़ों लेकर उनकी समझ दिव्य है. श्रीनगर का एक बच्चा अब एक बड़ा चर्चित चेहरा बन गया है.''

रिपोर्ट: पीटीआई/ओ सिंह

संपादन: ए कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें