1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

अचानक अफगानिस्तान पहुंचे गिलानी

५ दिसम्बर २०१०

जिस तरह शुक्रवार को अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा अचानक अफगानिस्तान पहुंच गए थे, ठीक उसी तरह शनिवार को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी भी काबुल पहुंचे.

तस्वीर: AP

गिलानी ने बिना पूर्व कार्यक्रम के अफगानिस्तान की यात्रा की. उन्होंने काबुल में अफगान राष्ट्रपति हामिद करजई से मुलाकात की. इस यात्रा का एलान शुक्रवार शाम ही किया गया. गिलानी के साथ एक उच्च स्तरीय सरकारी प्रतिनिधिमंडल भी गया. पाकिस्तान ने इस यात्रा का मकसद दोनों देशों के बीच व्यापारिक संबंधों को और मजबूत करना बताया.

अफगानिस्तान में राष्ट्रपति ने अपने सरकारी घर पर प्रधानमंत्री गिलानी का औपचारिक स्वागत किया. गिलानी के साथ पाकिस्तान के वाणिज्य मंत्री मखदूम अमीन फाहिम, रेल मंत्री गुलाम अहमद बिलौर और गृह मंत्री ए रहमान मलिक काबुल पहुंचे हैं.

तस्वीर: Abdul Sabooh

गिलानी दो दिन तक अफगानिस्तान में रहेंगे. इस बारे में अफगानिस्तान में पाक राजदूत मोहम्मद सादिक ने कहा कि पिछले पांच साल में इस्लामाबाद और काबुल के रिश्तों में बहुत ज्यादा सुधार हुआ है.

शुक्रवार को अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा भी अफगानिस्तान के औचक दौरे पर पहुंचे थे. हालांकि उन्होंने अफगान राष्ट्रपति से मुलाकात नहीं की थी और बस फोन पर ही बात कर ली.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः एन रंजन

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें