1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

अचूक टीम और चौंकाने वाली हार

१२ नवम्बर २०१२

बायर्न लेवरकूजन को 3-1 से हराकर वोल्फ्सबुर्ग की टीम ने चौंका दिया है. रविवार को लीग के प्रमुख बायर्न म्यूनिख ने आइनत्राख्ट को हराया और जीत की राह पर बढ़ते जा रहे हैं.

डियेगो का शानदार गोलतस्वीर: dapd

केवल 33 मिनटों में वोल्फ्सबुर्ग की टीम ने तीन धमाकेदार गोल किए. ब्राजील के मिडफील्डर डियेगो ने खेल शुरू होने के केवल चार मिनट बाद एक गोल दागा और 16 मिनट बाद दोबारा गेंद को गोलपोस्ट के पार कर दिया.

डच किलाड़ी बास दोस्त ने फिर मार्सेल शेफर की पास की हुई गेंद को 33 मिनट पर गोल के पार कर दिया, लेवरकूजन को शायद अब तक पता चल गया था कि मैच जीतना मुश्किल हो जाएगा. वोल्फ्सबुर्ग के अंतरिम कोच लोरेंत्स गुंटर कोस्टनर की यह लीग में दूसरी जीत है. पिछले महीने वोल्फ्सबुर्ग के कोच फीलिक्स मागाथ ने क्लब छोड़ दिया था.

तस्वीर: dapd

जर्मनी की टीम में रहे स्ट्राइकर श्टेफान कीसलिंग ने हालांकि लेवरकूजन के लिए एक गोल दाग ही दिया और शायद इसके जरिए जर्मन राष्ट्रीय कोच योआखिम लोएव को बताने की कोशिश कर रहे हैं कि राष्ट्रीय टीम से उन्हें निकालने का फैसला गलत था. 11 खेलों में कीसलिंग ने अब तक सात गोल दाग दिए हैं,

लेकिन लेवरकूजन के खिलाड़ी वोल्फ्सबुर्ग के साथ मैच में हारने के बाद काफी निराश थे. सेंटर बैक में खेल रहे फिलिप वोलशाइड ने कहा, "हाफटाइम से पहले तो हालत खराब थी. ऐसा कैसे चलेगा. हम सो रहे थे, आप ऐसा खेलकर कैसे जीत सकते हैं."

इससे पहले 15 सितंबर को बोरुसिया डॉर्टमुंड से लेवरकूजन हार गया था लेकिन अब भी वे अंक तालिका में पांचवे स्थान पर हैं. रविवार शाम को ही हनोवर की टीम ने श्टुटगार्ट को 4-2 से हराया. हनोवर के कोच मिर्को स्लोमका ने कहा कि हाफटाइम से पहले श्टुटगार्ट की स्थिति ज्यादा अच्छी थी लेकिन कुछ बदलाव लाने के बाद जीतना आसान हो गया.

म्यूनिख आगेतस्वीर: Reuters

वैसे असली जीत बायर्न म्यूनिख की रही. आइनत्राख्ट फ्रैंकफर्ट के कोच आर्मिन वेह ने कहा कि बायर्न "अपनी ही लीग में हैं." म्यूनिख ने आइनत्राख्ट को 2-0 से हराया और अगली टीम के कोच ने खुद इस बात को माना कि बायर्न म्यूनिख अपने स्तर का खेल खेलता है. 2007 में वह श्टुटगार्ट के कोच थे और उस वक्त उनकी टीम बुंडेसलीगा जीती थी. आर्मिन इस खेल के बारे में कहते हैं कि बायर्न की टीम बहुत तेज है और उनके साथ पूरे मैदान को कवर करने की जरूरत पड़ती है.

बायर्न म्यूनिख के बाद दूसरे स्थान पर शाल्के है जिसने गेलसेनकिर्शन में वेर्डर ब्रेमन को 2-1 से हराया. डॉर्टमुंड अब पांचवे स्थान पर है.

एमजी/एनआर (एएफपी)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें