1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

अच्छे प्रदर्शन का दबाव रहता है: कोहली

१२ जनवरी २०१०

शानदार प्रदर्शन कर रहे टीम इंडिया के 21 साल के बल्लेबाज़ विराट कोहली ने कहा है कि हर मैच में अच्छे प्रदर्शन का दबाव रहता है. कोहली के मुताबिक़ टीम में पक्की जगह बनाने के लिए हर मौक़े पर अच्छा खेलना ही होगा.

टीम इंडिया की कामयाबीतस्वीर: AP

मीरपुर में बांग्लादेश को छह विकेट से हराने के बाद टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने युवा बल्लेबाज़ विराट कोहली की ख़ूब तारीफ़ की. कोहली की विराट 102 रन की पारी की प्रशंसा करते हुए धोनी ने कहा, ''ऑस्ट्रेलिया के साथ खेली गई सीरीज़ से ही वह अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. वह तेज़ी से सीख़ रहे हैं और उनका प्रदर्शन इसकी गवाही भी दे रहा है.''

बुधवार को श्रीलंका के ख़िलाफ़ ट्राई सीरीज़ के फ़ाइनल से पहले टीम इंडिया के कप्तान ने उम्मीद जताई कि टीम बढ़िया प्रदर्शन जारी रखेगी. माही के मुताबिक़ अब टीम हर क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन कर रही है.

इस बीच दिल्ली के विराट कोहली का नाम सबकी ज़ुबान पर है. बीते पांच वनडे मैचों में वह दो शतक और दो अर्धशतक जमा चुके हैं. फिलहाल ट्राई सीरीज़ में 'प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट' के पुरस्कार के लिए भी उनका नाम सबसे आगे चल रहा है. कोहली ने अब तक टूर्नामेंट में सबसे ज़्यादा 279 रन बनाए हैं.

अपने प्रदर्शन से कोहली ख़ुश हैं, लेकिन साथ ही वह कहते हैं, ''अभी मैं अपने करियर के शुरुआती दौर में हूं, इसलिए दबाव हमेशा रहता है. मैं हर मौक़े का पूरा फ़ायदा उठाना चाहता हूं. पिछले महीने कोलकाता में श्रीलंका के ख़िलाफ़ शतक लगाने के बाद मेरा आत्मविश्वास बढ़ा है.''

वर्ल्ड कप जीतने वाली भारत की अंडर-19 टीम के कप्तान रहे विराट के मुताबिक़ शुरुआत में उन्हें कुछ अन्य व्यहार संबंधी दिक्कतों का भी सामना करना पड़ा. अब कोहली कहते हैं कि कुछ ग़लतियां हुई और मैंने उनसे सीख भी ली है. कोहली बढ़िया फ़ॉर्म की वजह से बांग्लादेश के ख़िलाफ़ टेस्ट सीरीज़ में मौक़ा मिलने की भी उम्मीद कर रहे हैं.

रिपोर्ट: पीटीआई/ओ सिंह

संपादन: ए कुमार

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें