1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

"अच्छे लुक कलाकार नहीं बनाते"

१२ अप्रैल २०१४

बॉलीवुड में अपने संजीदा अभिनय के लिए मशहूर नवाजुद्दीन सिद्दिकी का कहना है कि लोग अच्छे लुक से हीरो तो बन सकते हैं लेकिन कलाकार नहीं.

तस्वीर: DW

नवाजुद्दीन का कहना है कि हो सकता है कि अच्छा दिखने से हीरो का रोल मिल जाए लेकिन इस बात की कोई गारंटी नहीं कि अभिनय में भी कौशल होगा. नवाजुद्दीन ने कहा, "लोग अक्सर कहते हैं, ओह तुम तो बहुत सुंदर हो, मुंबई जाओ, तुम तो हीरो बन जाओगे. यकीनन अच्छा दिखने वाला शख्स एक नायक बन सकता है लेकिन एक कलाकार बनना बहुत मुशिकल है."

नवाजुद्दीन फिल्म इंडस्ट्री के उन कलाकारों में शामिल हैं जिन्हें धीरे धीरे शोहरत मिली. गैंग्स ऑफ वासेपुर और पहेली जैसी फिल्में करने के बाद उन्होंने बॉलीवुड में अपनी जगह पक्की की. जहां एक तरफ रणबीर कपूर और वरुण धवन जैसे एक्टर हैं जो फिल्म इंडस्ट्री से ही नाता रखते हैं, वहीं नवाजुद्दीन जैसे भी कई हैं जिनका कोई गॉडफादर नहीं.

उनका कहना है कि अच्छा प्रशिक्षण और अभ्यास कलाकारों को सामान्य से कुछ खास बना सकता है, "बहुत से लोग कहते कि आप जन्मजात से अभिनेता हो लेकिन मेरे अनुसार अभिनेता बनाए जा सकते हैं. अगर मेरे जैसा अनाकर्षक आदमी एक्टर बन सकता है, तो यकीनन ट्रेनिंग ही इसकी वजह है, जिससे मैं गुजरा हूं."

एए/आईबी (वार्ता)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें