1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

अजय देवगन की प्रियदर्शन को नसीहत

८ अक्टूबर २०१०

हिंदी फिल्मों के सफल अभिनेता अजय देवगन ने वरिष्ठ निर्देशक प्रियदर्शन को सलाह दी है कि उन्हें कॉमेडी फिल्मों के बजाय एक्शन और ड्रामा फिल्में बनाने पर ध्यान देना चाहिए. कॉमेडी फिल्में बनाना उनके टैलेंट से मेल नहीं खाती.

तस्वीर: AP

प्रियदर्शन की निर्देशित फिल्म आक्रोश में अजय देवगन मुख्य भूमिका में हैं. देवगन ने प्रियदर्शन के साथ काम करने के अपने अनुभव के आधार पर बताया "मुझे ऐसा लगता है कि उन्हें कॉमेडी के बजाय एक्शन और ड्रामा फिल्में बनाने पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए."

वह कहते है, "कॉमेडी फिल्में प्रियदर्शन के प्रोफाइल से मेल नहीं खातीं, एक्शन और ड्रामा फिल्में ही उनके टैलेंट की खासियत हैं. शायद प्रियदर्शन खुद भी यह महसूस करते होंगे. अगर आप देखें कि एक्शन से भरपूर उनकी फिल्में विरासत, गर्दिश, काला पानी और कुछ दक्षिण भारतीय फिल्में काफी सफल रहीं जबकि हाल ही में बनी उनकी कॉमेडी फिल्म खट्टा मीठा बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं दिखा पाई. इसके अलावा उनकी ऑफबीट फिल्म कांचीवरम सर्वश्रेष्ठ फिल्म के लिए नेशनल अवार्ड पा चुकी है."

तस्वीर: AP

देवगन ने दावा किया कि अगले सप्ताह रिलीज होने जा रही फिल्म आक्रोश प्रियदर्शन की अब तक की सबसे बेहतरीन फिल्म होगी. उन्होंने कहा कि एक्शन से भरपूर इस फिल्म की कहानी हॉनर किलिंग पर आधारित होने के कारण बिल्कुल सजीव दिखती है. इसमें उन्होंने दलित परिवार में पैदा हुए एक सैन्य अधिकारी का किरदार निभाया है.

वह कहते हैं कि हर मोर्चे पर इतनी तरक्की के बावजूद समाज में हॉनर किलिंग जैसी बुराई का मौजूद होना शर्म की बात है. किसी को भी महज अपनी झूठी शान की खातिर किसी की जान लेने का कोई हक नहीं है.

रिपोर्टःपीटीआई/निर्मल

संपादनः महेश झा

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें