1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

अदालत ने देखे 'दम मारो दम' के प्रोमो

१३ अप्रैल २०११

फिल्मकार रोहन सिप्पी की आने वाली फिल्म दम मारो दम पर फिलहाल अदालत भी कोई फैसला नहीं कर पाई है. बॉम्बे हाई कोर्ट की गोवा बेंच ने सुनवाई 18 अप्रैल तक के लिए टाल दी है.

बिपाशा बसुतस्वीर: UNI

बुधवार को जजों ने फिल्म के प्रोमो देखे. इन प्रोमो पर विवाद खड़ा हो गया है. एक मीडिया प्रोफेशनल सावियो रोड्रिग्स ने जनहित याचिका दायर करके फिल्म के रिलीज पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है. रोड्रिग्स का कहना है कि फिल्म गोवा और उसके लोगों को खराब तरीके से दिखाती है.

अभिषेक बच्चनतस्वीर: AP

फिल्म दम मारो दम में अभिषेक बच्चन, बिपाशा बसु और प्रतीक ने काम किया है. इस फिल्म पर महिला संगठनों ने भी कड़ी आपत्ति जताई है.

फिल्म की वितरक कंपनी फॉक्स स्टार स्टूडियोज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के वकील ने अदालत से कहा है कि विवादित संवादों को बदल दिया गया है. फिल्म 22 अप्रैल को रिलीज होनी है.

गोवा बेंच में चीफ जस्टिस मोहित शाह और जस्टिस एससी धर्माधिकारी इस मामले की सुनवाई कर रहे हैं. दोनों जजों ने कोर्ट परिसर में ही वकील के लैपटॉप पर फिल्म के प्रोमो देखे. उसके बाद उन्होंने सुनवाई 18 अप्रैल तक के लिए टाल दी.

क्या है समस्या

याचक के वकील विनी कुटिन्हो के मुताबिक जजों ने पुराने प्रोमो भी देखे और बदले गए नए प्रोमो भी देखे. उनका कहना है कि अब जजों को पूरी फिल्म दिखाई जाएगी.

फिल्म बनाने वाली कंपनी का कहना है कि इसमें ऐसा कुछ नहीं है जिससे गोवा या वहां के लोगों का अपमान होता हो. उसके वकील ने बताया कि जिस हिस्से पर विवाद था, उसे हटा दिया गया है.

फिल्म की कहानी एक ड्रग माफिया पर आधारित है. इस काल्पनिक कहानी में माफिया को गोवा में काम करते दिखाया गया है. फिल्म में गोवा का एक मंत्री एक पुलिस अफसर को ड्रग माफिया के सफाए के लिए कहता है.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः आभा एम

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें