अदालत पहुंचा 'मीटू' के खलनायक वाइनस्टाइन का रेप केस
६ जनवरी २०२०
हार्वी वाइनस्टाइन पर बलात्कार के मुकदमे की सुनवाई शुरू हो गई है. दोषी सिद्ध होने पर फिल्म प्रोड्यूसर को आजीवन कारावास तक की सजी सुनाई जा सकती है. 2018 में कॉमेडियन बिल कॉस्बी को भी हो चुकी है बलात्कार के मामले में सजा.
विज्ञापन
हॉलीवुड पर राज कर चुके हार्वी वाइनस्टाइन ने कभी "शेक्सपियर इन लव” और "द इंग्लिश पेशेन्ट” जैसी पुरस्कृत फिल्मों का निर्माण किया था. अब अमेरिका के मैनहैट्टन में उन पर बलात्कार के मुकदमे की सुनवाई हो रही है. 67 साल के वाइनस्टाइन ने न्यूयॉर्क में दो महिलाओं के साथ यौन दुर्व्यवहार के आरोपों पर अब तक खुद को निर्दोष ही बताया है. वाइनस्टाइन कहते आए हैं कि ये सभी मामले दो वयस्कों के बीच आपसी सहमति के थे. दोषी साबित होने की सूरत में उन्हें पूरा जीवन जेल में बिताना पड़ सकता है.
इनमें से एक महिला उनकी पूर्व प्रोडक्शन असिस्टेंट मिमी हालेइ हैं. उन्होंने सन 2006 में वाइनस्टाइन के हाथों यौन दुर्व्यवहार झेलने की शिकायत दर्ज कराई है. अभियोजन पक्ष का कहना है कि 2013 में वाइनस्टाइन ने एक दूसरी महिला के साथ बलात्कार किया और उस महिला की पहचान सार्वजनिक नहीं की गई है.
ऐसे सभी आरोपों को देखें तो अब तक कम से कम 80 महिलाओं ने वाइनस्टाइन पर अलग अलग मौकों पर यौन रूप से बदसलूकी करने का आरोप लगाया है. एक के बाद एक कर कई दशक पुराने मामले सामने आते गए और इसने #MeToo आंदोलन का रूप ले लिया. इससे प्रोत्साहित होकर बीते दो सालों में अमेरिका समेत दुनिया भर की सैकड़ों, हजारों महिलाओं ने हिम्मत कर व्यापार, मीडिया, राजनीति, मनोरंज जगत के ताकतवर लोगों के दुर्वयवहार के खिलाफ आवाज उठाई.
मैनहैट्टन के स्टेट कोर्ट में इस हाई प्रोफाइल केस को लेकर आए हैं मैनहैट्टन डिस्ट्रिक एटॉर्नी साइरस वैंस. मंगलवार को इस केस के लिए जूरी का चुनाव होगा. टाइम्स अप फाउंडेशन की अध्यक्ष टीना चेन ने कहा, "यह सुनवाई उन दर्जनों महिलाओं के लिए अहमियत रखती है जिन्होंने हार्वी वाइनस्टाइन के हाथों यौन दुर्व्यवहार या उत्पीड़न झेला है."
विशेषज्ञों की मानें तो दोनों ही पक्षों के लिए इस मामले में निष्पक्ष जज मिलना बहुत मुश्किल हो सकता है. दोनों पक्षों के वकील जूरी के संभावित सदस्यों से इस केस पर उनकी राय के अलावा, उनके पहले के काम और व्यक्तिगत रूप से यौन दुर्व्यवहार के अनुभव के बारे में पूछ सकते हैं.
बड़े नामों की फेहरिस्त बना #MeToo
सोशल मीडिया के #MeToo अभियान ने भारत में कई नामी लोगों को गिरफ्त में लिया है. महिलाओं का यौन शोषण करने के आरोपों से घिरी इन हस्तियों में से कुछ ने माफी मांगी हैं तो कुछ आरोप लगाने वालों पर कानूनी कार्रवाई कर रहे हैं.
तस्वीर: Getty Images/AFP
बिनी बंसल
वॉलमार्ट के स्वामित्व वाली भारतीय ऑनलाइन रिटेल कंपनी फ्लिपकार्ट के सीईओ बिनी बंसल ने यौन दुर्व्यवहार का आरोप लगने के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया. फ्लिपकार्ट के ई-कॉमर्स ऑपरेशन को संभालने वाले कल्याण कृष्णमूर्ति अब कार्यवाहक सीईओ होंगे. वॉलमार्ट ने आरोप के बारे में विस्तार से नहीं बताया लेकिन कहा कि बिनी के लिए यह दुर्भाग्यपूर्ण और चुनौतीपूर्ण स्थिति है.
तस्वीर: picture-alliance/epa/Jagadeesh Nv
नाना पाटेकर
मीटू में सबसे पहला नाम अभिनेता नाना पाटेकर का आया, जिन पर अभिनेत्री तनुश्री दत्ता ने गंभीर आरोप लगाए. पूर्व मिस इंडिया तनुश्री का कहना है कि 10 साल पहले नाना पाटेकर ने एक फिल्म के सेट पर उनके साथ अभद्र व्यवहार किया था.
तस्वीर: Gety Images/AFP
एमजे अकबर
पत्रकार से केंद्रीय मंत्री तक का सफर तय करने वाले एमजे अकबर पर करीब 10 महिलाओं ने यौन शोषण और अभद्र व्यवहार का आरोप लगाया है. अकबर ने इन आरोपों को खारिज करते हुए इन महिलाओं के खिलाफ अदालत का रास्ता अपनाया है.
तस्वीर: imago/Hindustan Times/Manoj Verma
आलोक नाथ
लेखिका और निर्माता विनता नंदा ने फेसबुक पोस्ट में लिखा कि बॉलीवुड में "संस्कारी" कहे जाने शख्स ने उनके साथ 19 साल पहले दुष्कर्म किया. उनके आरोप अभिनेता आलोक नाथ पर थे. नंदा के बाद अभिनेत्री संध्या मृदुल और दीपिका अमीन ने भी आलोक नाथ पर संगीन आरोप लगाए हैं.
तस्वीर: Getty Images/AFP
विनोद दुआ
पत्रकार विनोद दुआ पर फिल्म निर्माता निष्ठा जैन ने यौन शोषण के आरोप लगाए हैं. जैन ने कहा कि 1989 में जब वह दुआ के पास जॉब इंटरव्यू के लिए गईं थीं तो उन्होंने बेहद ही अभद्र कमेंट पास किया. जैन ने लिखा कि दूसरी जगह नौकरी लगने के बाद भी दु्आ उन्हें परेशान करते रहे.
तस्वीर: Getty Images/AFP/P. Singh
विकास बहल
चर्चित फिल्म 'क्वीन' फिल्म के डायरेक्टर विकास बहल पर फिल्म प्रॉडक्शन कंपनी फैंटम से जुड़ी एक महिला ने यौन शोषण का आरोप लगाया है. इस मामले के बाद क्वीन की अभिनेत्री रही कंगना रनौत ने भी अपने साथ हुए घटना के बारे में बताया था.
तस्वीर: Imago/Hindustan Times
कैलाश खेर
कैलाश खेर पर एक पत्रकार और गायिका सोना महापात्रा ने यौन शोषण का आरोप लगाया है. एक अन्य महिला ने यूट्यूब पर वीडियो अपलोड कर बताया था कि वह कैलाश खेर को अपना गुरू मानती थी लेकिन उन्होंने उसके साथ गलत व्यवहार किया.
तस्वीर: AP
अभिजीत
अपने विवादित बयानों के चलते चर्चा में रहने वाले गायक अभिजीत भट्टाचार्य पर एक महिला ने पब में छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है. इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक यह महिला एक फ्लाइट अटेंडेंट हैं जिसके साथ यह वाकया 20 साल पहले कोलकाता के एक पब में हुआ था.
तस्वीर: Imago/Indiapicture
साजिद खान
फिल्म डायरेक्टर साजिद खान के लिए मीटू में आरोपों का सिलसिला थम ही नहीं रहा है. खान के साथ बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम कर चुकी सलोनी अरोड़ा ने उन पर अश्लील व्यवहार का आरोप लगाया है. अभिनेत्री बिपाशा बासु के अलावा कई महिलाओं ने भी साजिद के खराब व्यवहार पर खुलकर बोला है.
तस्वीर: Imago/Hindustan Times
रघु दीक्षित
गायक और संगीतकार रघु दीक्षित पर भी अभद्र व्यवहार के आरोप लगे हैं. गायिका चिन्मई श्रीपदा ने एक महिला द्वारा लगाए आरोपों को ट्विटर पर शेयर किया. महिला का आरोप है कि जब वह रिकॉर्डिंग के लिए गई थी तो रघु ने उसे जबरदस्ती किस करने की कोशिश की.
तस्वीर: Getty Images/A.P. Gupta
सुभाष घई
राजकपूर के बाद बॉलीवुड के दूसरे शोमैन कहे जाने वाले सुभाष घई पर एक महिला ने रेप का आरोप लगाया है. महिला ने कहा कि उसे घई ने नशीला पदार्थ दिया और फिर उसका रेप किया. पीड़िता के साथ बातचीत के स्क्रीन शॉट्स लेखिका महिमा कुकरेजा ने सोशल मीडिया पर शेयर किए थे.
तस्वीर: picture-alliance/AP Photo
सुहेल सेठ
सेलेब्रिटी कंसल्टेंट और लेखक सुहेल सेठ पर चार महिलाओं ने गलत और अभद्र व्यवहार के आरोप लगाए हैं. इनमें से दो महिलाओं ने सेठ पर यौन शोषण के आरोप लगाए हैं.
तस्वीर: Imago/Hindustan Times
चेतन भगत
मीटू मूवमेंट में लेखक चेतन भगत का भी नाम सामने आया था, जिसके बाद उन्होंने सार्वजनिक तौर पर माफी भी मांग ली. हालांकि अब भगत ने एक स्क्रीनशॉट ट्वीट करते हुए अपने ऊपर लगे आरोपों को गलत बताया. उन्होंने लिखा है कि महिला ने उन्हें "किस यू मिस यू" लिखा था.
तस्वीर: PRAKASH SINGH/AFP/Getty Images
रजत कपूर
अभिनेता रजत कपूर पर एक महिला पत्रकार ने अभद्र व्यवहार का आरोप लगाया था. इस आरोप के बाद कपूर ने अपने ट्वीट में लिखा, "पूरी जिंदगी मैंने एक अच्छा इंसान बनने की कोशिश की है. अगर मेरे शब्दों या हरकत से किसी को भी दुख पहुंचा हो तो मैं पूरे दिल से माफी मांगता हूं."
तस्वीर: imago/Hindustan Times/S. Bate
सीपी सुरेंद्रन
पत्रकार और लेखक सीपी सुरेंद्रन पर भी अभद्र व्यवहार के आरोप लग रहे हैं. न्यूजपोर्टल स्क्रॉल ने अपनी एक रिपोर्ट में 11 पीड़िताओं की आपबीती बयान करते हुए लिखा है कि सुरेंद्रन उन्हें गलत ढंग से छूते थे और भद्दे कमेंट करते थे.
तस्वीर: Imago/Zumapress
और भी कई नाम
न्यूज पोर्टल द क्विंट के पत्रकार मेघनाद बोस, हिंदुस्तान टाइम्स के पत्रकार प्रशांत झा के अलावा, कमेडियन तन्मय भट्ट, गुरुशरण खंभा और महिला कमेडियन अदिति मित्तल का नाम भी मीटू मूवमेंट में सामने आया है.
तस्वीर: picture-alliance/NurPhoto/V. Bhatnagar
16 तस्वीरें1 | 16
वहीं वाइनस्टाइन की प्रवक्ता जूडा एंगेलमायर ने कहा कि इस आपराधिक मामले को लाने वाली दो महिलाओं के वाइनस्टाइन के साथ लंबे समय तक संबंध थे. वाइनस्टाइन के खिलाफ सबसे पहले आरोप न्यू यॉर्क टाइम्स और द न्यू यॉर्कर पत्रिका ने अक्टूबर 2017 में छापे थे. इसके कुछ ही दिनों के भीतर ऑस्कर पुरस्कारों के विजेता चुनने वाली संस्था ने वाइनस्टाइन को उससे बाहर कर दिया.
15 अक्टूबर को एलिसा मिलानो ने ट्वीट किया: "अगर आपके साथ कभी भी यौन उत्पीड़न या दुर्व्यवहार हुआ है तो इस ट्वीट के जवाब में 'मी टू' लिखिए." इसी के साथ #MeToo सबसे ज्यादा इस्तेमाल हुआ हैशटैग बन गया. रिसर्च फर्म ब्रैंडवॉच के डाटा के अनुसार, केवल 2019 में ही इसे 42 अरब बार इस्तेमाल किया गया.
अगर वाइनस्टाइन को इस मामले में बरी भी कर दिया जाता है तब भी वे दूसरी कई कानूनी समस्याओं का सामना करेंगे. अमेरिका, कनाडा और यूरोप में कम से कम 29 महिलाओं ने उनके खिलाफ सिविल मामले दायर किए हैं. इनमें वाइनस्टाइन पर मारपीट, दुर्व्यवहार, मानहानि, सेक्स ट्रैफिकिंग और रैकेटीयरिंग जैसे कई आरोप हैं जिनसे वे इनकार करते आए हैं. ज्यादातर सिविल मामलों को सुलझाने के लिए वादी पक्ष एक 2.5 करोड़ डॉलर के समझौते पर बातचीत कर रहा है.
अगर यह समझौता हो जाता है तो वाइनस्टाइन को व्यक्तिगत रूप से कोई गलती नहीं माननी पड़ेगी और ना ही निजी रूप से कुछ भुगतान करना होगा. इस समझौते को केवल मैनहैट्टन के किसी फेडरल जज और डेलावेयर के एक बैंकरप्सी जज की मंजूरी चाहिए. बैंकरप्सी जज की जरूरत इसलिए है क्योंकि अपने भाई बॉब के साथ द वाइनस्टाइन कंपनी नाम का जो प्रोडक्शन हाउस हार्वी वाइनस्टाइन ने खोला था, उसने मार्च 2018 में चैप्टर 11 के अंतर्गत खुद को दिवालिया घोषित कर दिया था.
अमेरिका के मशहूर हास्य अभिनेता बिल कॉस्बी को 2004 में एक महिला को ड्रग्स देकर उसके साथ दुर्व्यवहार करने का दोषी पाया गया. सितंबर 2018 में कोस्बी को तीन से दस साल की कैद की सजा सुनाई गई. उनके खिलाफ पांच महिलाओं ने गवाही दी थी और बताया था कि कैसे कई सालों तक कॉमेडियन कॉस्बी ने ड्रग्स की मदद लेकर उनसे बदसलूकी की.
कॉस्बी की ही तरह वाइनस्टाइन को भी आरोप लगाने वाली महिलाएं एक सीरियल शिकारी जैसा बताती हैं जो अपनी दौलत और शोहरत के बल पर महिलाओं का फायदा उठाता रहा हो. हालांकि अब तक हॉलीवुड और दूसरे पेशों में जितने भी ताकतवर लोगों के खिलाफ आरोप लगे हैं, उनमें से किसी को भी अपराधी करार नहीं दिया गया. उनमें से ज्यादातर ने या तो पैसे देकर मामला सुलझा लिया या फिर उनकी नौकरी और पद छिन गए हैं.
2019: पांच तरीके, जो यौन हिंसा के खिलाफ बने विरोध का हथियार
भारत में 2019 को बलात्कार की कई जघन्य घटनाओं के लिए याद किया जाएगा. वहीं दुनियाभर में यह यौन हिंसा के खिलाफ महिलाओं के संघर्ष का साल रहा है. एक नजर उन पांच तरीकों पर, जिनके जरिए महिलाओं ने अपना प्रतिरोध जताया.
अरब देश ट्यूनिशिया में एक स्कूल के बाहर कथित तौर पर हस्तमैथुन कर रहे एक सांसद की फुटेज सामने आने के बाद वहां #MeToo या #EnaZeda आंदोलन शुरू हुआ. बहुत सी महिलाओं ने सोशल मीडिया पर बताया कि कैसे उन्हें यौन उत्पीड़न का सामना पड़ा है. इससे पहले पूरी दुनिया में इस आंदोलन के जरिए कई सफेदपोश लोगों की हकीकत सामने आई.
तस्वीर: picture-alliance/D. Christian
"आपके रास्ते में बलात्कारी"
चिली की महिलावादी कार्यकर्ताओं के गीत "A Rapist in your Path" की गूंज पूरी दुनिया में सुनाई दी. मेक्सिको, फ्रांस और तुर्की जैसे कई देशों में सामाजिक कार्यकर्ताओं ने इस गीत पर परफॉर्म किया. गीत के बोल सरकार और देशों की आलोचना करते हैं कि वे बलात्कार को रोकने के लिए पर्याप्त कदम नहीं उठा रहे हैं. यौन अपराधों के लिए महिलाओं को जिम्मेदार ठहराने वाली सोच को भी यह गीत खारिज करता है.
तस्वीर: picture-alliance/AP Photo/R. Blackwell
"यहां राजनीति नहीं चलेगी"
स्पेन में धुर दक्षिणपंथी पार्टी वोक्स के एक नेता ने जब महिलाओं के खिलाफ हिंसा की निंदा करने वाले एक घोषणापत्र पर हस्ताक्षर करने से इनकार कर दिया तो प्रदर्शनकारी राजधानी मैड्रिड की सड़कों पर उतर आए और ट्रैफिक जाम कर दिया. सामाजिक कार्यकर्ता नादियो ओटमान ने खावियर ऑर्तेगा स्मिथ का विरोध करते हुए कहा, "लैंगिक हिंसा के साथ आप राजनीति नहीं खेल सकते."
तस्वीर: Imago Images/Agencia EFE/E. Naranjo
जापान में नौकरी के बदले सेक्स?
जापान में कुछ प्रोफेसर और यूनिवर्सिटी छात्र मिल कर एक मुहिम चला रहे है जिसका मकसद नौकरी खोजने वाले ग्रेजुएट्स का यौन उत्पीड़न रोकना है. उनका कहना है कि नौकरियां कम हैं और इच्छुक लोग बहुत सारे हैं. ऐसे में नौकरी देने वाले ग्रेजुएट्स की मजबूरी का फायदा उठाने से नहीं हिचकते. बहुत से युवा नौकरी ना मिल पाने के डर से इस बारे में बात भी नहीं करते.
तस्वीर: BMwF/Ina Fassbender
रूस में सख्त कानून की वकालत
रूस में घरेलू हिंसा के खिलाफ कोई कानून नहीं है. तीन साल पहले एक बिल संसद में लाया गया जो पास नहीं हो पाया. इस साल बिल को फिर से संसद में लाया गया. लेकिन महिला आधिकार कार्यकर्ता इसका विरोध कर रहे हैं. उनका कहना है कि बिल में महिलाओं के संरक्षण के लिए पर्याप्त प्रावधान नहीं हैं. वे इससे ज्यादा मजबूत बिल की वकालत कर रहे हैं.
तस्वीर: picture-alliance/dpa/TASS/M. Grigoryev
गंभीर स्थिति
संयुक्त राष्ट्र का कहना है कि दुनिया भर में एक तिहाई से ज्यादा महिलाएं ऐसी हैं जो अपने जीवन में कभी ना कभी यौन हिंसा का शिकार हुई हैं. भारत में 2012 के गैंगरेप कांड के बाद से महिलाओं की सुरक्षा एक बड़ा मुद्दा है. बावजूद इसके बलात्कार की घटनाएं लगातार सुर्खियां बन रही हैं. (स्रोत: ह्यूमन राइट्स वॉच, रॉयटर्स, संयुक्त राष्ट्र, एमनेस्टी इंटरनेशनल)