1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

अनजान नामों से चमका वेनिस का फिल्मी मेला

११ सितम्बर २०११

रूसी निर्देशक अलेक्जेंडर सुकुरोव की जर्मन फिल्म फॉस्ट सर्वश्रेष्ठ बताई गई है और रोमन पोलंस्की के साथ ही जॉर्ज क्लूनी पुरस्कारों की दौड़ में पीछे छूट गए हैं, वेनिस का फिल्मी मेला इस बार कुछ हट कर रहा है.

तस्वीर: dapd

शनिवार को दुनिया के सबसे पुराने फिल्मी मेले की इस साल की आखिरी रात थी और पुरस्कारों का एलान करने की बारी आई तो आधे से ज्यादा नाम ऐसे थे जिनका जिक्र कम ही होता है. अपवाद थे तो बस जर्मनी में जन्मे और उभरते आयरिश सितारे मिषाएल फासबेंडर जिन्हें शेम के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार मिला है. शेम का भावुक, काम न करने वाला एग्जिक्यूटिव सेक्स का नशेड़ी है और मिषाएल की अदाकारी ने इस किरदार को पर्दे पर जिंदा कर दिया. 

तस्वीर: dapd

सर्वश्रेष्ठ निर्देशन के लिए सिल्वर लॉयन चीन के शान्गजुन काई को पीपुल माउंटने पीपुल सी के लिए मिला और हॉन्ग कॉन्ग की डिएनी ल्प सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का अवॉर्ड ले उड़ीं. इस साल का ज्यूरी अवॉर्ड इटली की फिल्म टेराफर्मा को मिला है.

तस्वीर: dapd

लोगों को आश्चर्य हो रहा है रोमन पोलांस्की की कार्नेज को पूछ न मिलने से. जोडी फोस्टर, केट विंस्लेट, क्रिस्टोफ वाल्ट्ज और जॉन सी रेली की अदाकारी वाली ये फिल्म वेनिस में औंधे मुंह गिरी है. एक नाटक पर आधारित इस फिल्म की पूरी कहानी एक फ्लैट के भीतर ही दिखा दी गई है. कार्नेज मध्यवर्ग के रीति रिवाजों की आलोचना करती है लेकिन इसमें केट विंस्लेट के मशहूर हो चुके उल्टी करने वाले दृश्यों समेत ढेर सारी कॉमेडी भी है. पोलंस्की अपनी इस फिल्म को पेश करने के लिए खुद वेनिस नहीं आ सके. एक तरफ उनकी गिरती सेहत तो दूसरी तरफ अमेरिका प्रत्यर्पित किए जाने का डर इसकी वजह है. अमेरिका को 1977 में किए एक सेक्स अपराध के लिए पोलांस्की की तलाश है.

तस्वीर: dapd

स्थानीय ला स्टैम्पा अखबार ने लिखा है, "बहुत लोग मान रहे हैं कि ज्यूरी के प्रमुख डैरेन अरोनोफ्स्की और उनके हमवतन टॉड हाइन्स में इतनी हिम्मत नहीं थी कि वो अपने ऐसा साथी को विजेता बनाएं जिसे अमेरिका में पसंद नहीं किया जाता."

वेनिस बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाने वाली फिल्मों का मंच नहीं है, हालांकि इसके बावजूद  अमेरिका के ऑस्कर पुरस्कारों में झंडा बुलंद करने वाली कुछ फिल्मों ने यहीं से सुर्खियां बटोरनी शुरू की. इनमें आंग ली की ब्रोकबैक माउंटेन, अरोनोफ्स्की की ब्लैक स्वान और द रेसलर भी हैं. पिछले साल फीके रहे फिल्मी समारोह के निदेशक मार्को मुएलर इस साल बड़े सितारों को रेड कार्पेट तक लाने में तो कामयाब रहे लेकिन पुरस्कार देने की बारी आई तो हाल जस का तस ही रहा.

तस्वीर: dapd

इस साल वेनिस ने जिन फिल्मों को नजरअंदाज किया उनमें जॉर्ज क्लूनी की राजनीतिक दांवपेंच वाली द इडेस ऑफ मार्च भी है. खुद क्लूनी के अभिनय वाली इस फिल्म में चुनावी दौड़ के दौरान विवादों में घिरे एक गवर्नर की कहानी है. इसी तरह स्वीडन के टॉमस अल्फ्रेडसन की टिंकर, टेलर, सोल्जर, स्पाइ भी पुरस्कारों के रडार की पहुंच में नहीं आ सकी. जॉन ले कैरी के उत्कृष्ट उपन्यास कोल्ड वार स्पाइ के आधार पर बनी होने के कारण इस फिल्म की पहले खूब चर्चा हो रही थी.

तस्वीर: AP

सुनहरा शेर फॉस्ट को

फॉस्ट सुकुरोव की भ्रष्टाचारी ताकत पर बनाई चार फिल्मों के सीरीज की आखिरी कड़ी है. यह 19वीं सदी के गंदे, दुर्गंध से भरे अफरातफरी वाले माहौल में फॉस्ट के अपने मुकद्दर से लड़ने की कहानी है.फिल्म का नायक ज्ञान पाने के लिए अपनी आत्मा शैतान के हाथों बेच देता है. फिल्म देखने वाले कुछ लोगों को जर्मन भाषा की इस 2 घंटे से लंबी फिल्म के संवाद थोड़े भारी लगे. 1999 में ये सीरीज अडोल्फ हिटलर के बारे में बनी मोलोश से शुरु हुई. व्लादिमीर लेनिन पर टॉरस और फिर एम्पेरर हिरोहितो पर बनी द सन इस सीरीज की और फिल्में हैं और जानकार मानते हैं कि इस सीरीज में यह फिल्म उतनी फिट नहीं बैठती.

वेनिस के मुख्य मुकाबले के बाहर की फिल्मों में मैडोना के निर्देशन में बनी डब्ल्यू ई भी थी. आधुनिक दौर की एक महिला के किंग एडवर्ड अष्टम के प्रेम में गिरफ्त होने की दास्तान है ये फिल्म. इसके अलावा स्टीवन सोडरबर्ग अपनी फिल्म कॉन्टेजियन और उसके सारे कलाकारों के साथ फिल्मी मेले में पहुंचे थे.

रिपोर्टः एजेंसियां/एन रंजन

संपादनः ओ सिंह

 

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें