1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
समाज

'अनलॉक 1' में क्या क्या खुल जाएगा

५ जून २०२०

सोमवार आठ जून से पूरे देश में 25 मार्च से लागू अधिकतर प्रतिबंधों को हटा दिया जाएगा और सिर्फ कुछ ही प्रतिबंध बाकी रह जाएंगे. लेकिन जहां से भी प्रतिबंध हटाए जा रहे हैं वहां एहतियात बरतना अनिवार्य होगा.

Indien Coronavirus Covid-19
तस्वीर: Reuters/A. Abidi

सोमवार आठ जून से तालाबंदी के चौथे चरण के दूसरे फेज की शुरुआत होगी, जिसे "अनलॉक 1" भी कहा जा रहा है. इस फेज में पूरे देश में 25 मार्च से लागू अधिकतर प्रतिबंधों को हटा दिया जाएगा और सिर्फ कुछ ही प्रतिबंध बाकी रह जाएंगे. लेकिन संक्रमण के नए मामलों में अभी रोजाना वृद्धि ही हो रही है, केंद्र सरकार ने "अनलॉक 1" में भी सावधानी बरतने के लिए कई दिशा-निर्देश जारी किए हैं.

सोमवार से अभी तक बंद रहने वाले शॉपिंग मॉल, रेस्तरां, होटल और धार्मिक स्थल भी खुल जाएंगे. ये सभी भीड़ आकर्षित करने वाले स्थान होते हैं इसलिए कहीं ये संक्रमण के प्रसार के अड्डे ना बन जाएं यह सुनिश्चित करने के लिए केंद्र सरकार ने दिशा-निर्देश जारी किए हैं. रेस्तरां इससे पहले भी खुले ही हुए थे, लेकिन उनमें बैठ कर खाने की इजाजत नहीं थी, सिर्फ खाना घर पर मंगवाने की इजाजत थी.

अब रेस्तरां में बैठ कर खाना भी संभव हो पाएगा, लेकिन अभी भी रेस्तरां मालिकों से कहा गया है कि वो ग्राहकों को खाना घर पर मंगवाने के लिए ही प्रोत्साहित करें. जो रेस्तरां लोगों के बैठने के लिए खोले जाएंगे वो ग्राहकों को बिठाने के लिए सिर्फ 50 प्रतिशत सीटों की क्षमता का उपयोग कर पाएंगे. इसके अलावा सैनिटाइजर और शरीर का तापमान लेने की व्यवस्था होनी चाहिए. सिर्फ उन्हीं लोगों को आने की अनुमति मिलनी चाहिए जिनमें संक्रमण के कोई लक्षण ना हों.

नई दिल्ली में हाल ही में खुले ब्यूटी सलोन्स में से एक में सुरक्षा गियर पहने हुए कर्मियों से बाल कटवाती हुई एक महिला.तस्वीर: Reuters/A. Abidi

मास्क का हमेशा उपयोग अनिवार्य है. ग्राहकों को एक बार में सीमित संख्या में ही अंदर जाने की अनुमति मिले, प्रतीक्षा करने वालों के लिए एक चिन्हित जगह हो और एक-दूसरे के बीच दूरी बनाए रखने का पालन हो. हर ग्राहक के टेबल से उठने के बाद टेबल को सैनिटाइज करना अनिवार्य है.

शॉपिंग मॉल में  सैनिटाइज करने और दूरी बनाये रखने संबंधी सभी आवश्यक दिशा-निर्देशों के अलावा सिनेमा घर, बच्चों के खेलने के इलाकों और गेमिंग के इलाकों को बंद रखना होगा. होटलों में भी इन सभी बातों का ख्याल रखने के अलावा कमरों में ही खाना मंगवाने को प्रोत्साहित करना होगा.

कुछ और दिशा निर्देश दिए गए हैं जो इन सभी जगहों पर मान्य होंगे, जैसे एयर कंडीशनरों में तापमान 24 से 30 डिग्री के बीच रखना और नमी 40 से 70 प्रतिशत तक रखना, रेलिंग, कुर्सियां, दरवाजों के नॉब जैसी सतहों को थोड़ी-थोड़ी देर पर बार बार सैनिटाइज करना, लिफ्टों में एक बार में कम लोगों को जाने देना और एस्केलेटर पर एक सीढ़ी छोड़ कर लोगों को चढ़ने देना.

धार्मिक स्थलों पर भी मास्क पहनना अनिवार्य होगा, जूते-चप्पलों को अपने वाहन में ही या हर परिवार के लिए अलग स्थान पर रखना होगा, मूर्तियों, धार्मिक किताबों को छूने की मनाही होगी, प्रसाद और पवित्र जल चढ़ाने और ग्रहण करने की अनुमति नहीं होगी और समारोह इत्यादि नहीं होंगे. 

"अनलॉक 1" ऐसे समय में आ रहा है जब संक्रमण के नए मामले रोज पहले से भी ज्यादा संख्या में आ रहे हैं. पिछले 24 घंटों में देश में 9,800 से भी ज्यादा नए मामले आए हैं और 273 कोविड-19 के मरीजों की मृत्यु हो गई है. देश में कुल मामलों की संख्या 2,26,770 हो गई है जिसमें सक्रिय मामले हैं 1,10,960 और 5 जून तक मरने वालों की कुल संख्या है 6,348.

__________________________

हमसे जुड़ें: Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay | AppStore

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें