अनुपम से बेहतर कोई नहीं: पूजा
१७ अप्रैल २०१४महेश भट्ट के निर्देशन में 1991 में बनी फिल्म दिल है कि मानता नहीं में अनुपम खेर ने पूजा भट्ट के पिता की भूमिका निभाई थी और उनके अभिनय को दर्शकों ने खूब पसंद किया था.
पूजा भट्ट ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर लिखा है, "अनुपम खेर से कल मिली. यदि कभी दिल है कि मानता नहीं का रिमेक बनाया जाता है तो मेरी और आमिर खान की भूमिका के लिये ढ़ेरों विकल्प होंगे लेकिन अनुपम खेर के किरदार का विकल्प ढूंढना मुश्किल होगा.
महेश भट्ट के निर्देशन में बनी इस फिल्म की कहानी हॉलीवुड फिल्म इट हैपेंड वन नाईट पर आधारित थी. फिल्म में पूजा भट्ट और आमिर खान ने अपने चुलबुले अंदाज से दर्शकों का दिल जीतकर फिल्म को सुपरहिट बना दिया था.
17 साल की उम्र में पिता महेश भट्ट की फिल्म डैडी से अभिनय की शुरुआत करने वाली पूजा भट्ट ने तमन्ना, बोर्डर और जख्म जैसी हिट फिल्मों में काम किया. उन्होंने 2004 में पाप फिल्म से निर्देशन की शुरुआत की. उसके बाद उन्होंने होलीडे, धोखा कजरारे और जिस्म 2 का निर्देशन किया है.
ओएसजे/एमजे (वार्ता)