1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

अन्ना का आमरण अनशन तीसरे दिन भी जारी

७ अप्रैल २०११

भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त कानून बनाने की मांग कर रहे गांधीवादी समाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे का आमरण अनशन तीसरे दिन भी जारी है. गुरुवार को डॉक्टरों ने उनकी जांच की. अन्ना का वजन घटा है और ब्लड प्रेशर बढ़ा है.

तस्वीर: picture alliance/dpa

लोकपाल बिल के मुद्दे पर आमरण अनशन पर बैठे 72 वर्षीय अन्ना हजारे अब भी भूखे पेट जंतर मंतर पर डटे हुए हैं. बीते दिन तीन में उनका वजन डेढ़ किलोग्राम घट चुका है. लेकिन अन्ना अपने इरादों पर डटे हुए हैं. उनका कहना है कि जब तक सरकार उनकी बात नहीं मानती तब तक वह अन्न का एक दाना नहीं चखेंगे.

दिन में दो बार उनके स्वास्थ्य की जांच हो रही है. अन्ना के सहयोगियों का कहना है कि गांधीवादी अन्ना का ब्लड प्रेशर कुछ बढ़ा है. कमजोरी भी महसूस हो रही है. लेकिन फिलहाल घबराने वाली कोई बात नहीं है.

अन्ना प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को भी खत लिख चुके हैं. बुधवार को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने अपने कैबिनेट के कुछ मंत्रियों से इस विषय पर बात की. ऐसे संकेत मिल रहे हैं कि सरकार अन्ना से बात करने के लिए एक या दो मंत्रियों का चयन करेगी. सरकार की कोशिश है कि किसी तरह अन्ना का आमरण अनशन तुड़वाया जाए. अन्ना के एक सहयोगी कहते हैं, ''अभी तक सरकार ने हमसे औपचारिक या अनऔपचारिक रूप से संपर्क नहीं किया है. कई तरह की खबरें हमें मीडिया के जरिए मिल रही हैं.''

भ्रष्टाचार के खिलाफ अन्ना हजारे की मुहिम के आम लोगों को समर्थन मिलता जा रहा है. बुधवार शाम दिल्ली में इंडिया गेट पर सैकड़ों लोग जमा हुए. आम लोगों ने अन्ना के समर्थन और भ्रष्टाचार के विरोध में मार्च किया. देश के दूसरे राज्यों में भी लोग अन्ना हजारे के प्रति सहानुभूति जता रहे हैं और उनका समर्थन कर रहे हैं. मशहूर फिल्म अभिनेता आमिर खान भी अन्ना हजारे के समर्थन में उतर आए हैं. आमिर के मुताबिक अन्ना को क्रिकेट टीम से ज्यादा समर्थन दिए जाने की जरूरत है.

वैसे अन्ना हजारे के अनशन का दबाव सरकार पर साफ दिखने लगा है. कई तरह के आरोपों में घिरे केंद्रीय कृषि मंत्री शरद पवार भ्रष्टाचार के खिलाफ बनाए गए मंत्रियों के समूह (जीओएम) से हट चुके हैं. बीजेपी समेत कुछ अन्य पार्टियां अन्ना हजारे की मुहिम से जुड़ना चाह रही हैं. लेकिन तपती धूप में भूखे पेट बैठे बुजुर्ग ने सभी नेताओं से साफ कह दिया है कि उनके अनशन में कोई नेता न आए.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह

संपादन: आभा एम

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें