1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

अन्ना हजारे के पास तीन प्लॉट और 68 हजार रुपये

१६ अप्रैल २०११

लोकपाल बिल मसौदा समिति में शामिल सामाजिक कार्यकर्ताओं ने अपनी संपत्ति सार्वजनिक की. अन्ना हजारे के पास तीन प्लॉट और 68,688 रुपये हैं. समिति के सह अध्यक्ष शांति भूषण 111 करोड़ रुपये और करोड़ों की अचल संपत्ति के मालिक हैं.

तस्वीर: UNI

10 सदस्यों वाली लोकपाल बिल संयुक्त मसौदा समिति की शनिवार को होने वाली बैठक से पहले इसमें शामिल सिविल सोसाइटी के लोगों ने अपनी संपत्ति का ब्यौरा दिया है. समिति में सरकार की तरफ से पांच मंत्री हैं. पिछले दिनों गांधीवादी सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे के 98 घंटे तक चले अनशन के बाद यह संयुक्त समिति बनाई गई है.

अन्ना हजारे ने घोषणा की है कि उनके बैंक खाते में 68,688 रुपये हैं. इसके अलावा उनके पास महाराष्ट्र में अपने पुश्तैनी गांव रालेगान सिद्धी में 0.07 हेक्टेयर और दो हेक्टेयर के दो प्लॉट हैं. पिंपियानेर में भी उनके पास 0.46 हेक्टेयर जमीन का टुकड़ा है. हजारे के मुताबिक रालेगान सिद्धी में एक जमीन उन्हें सेना ने दान की थी जिसे बाद में उन्होंने इस्तेमाल के लिए गांव वालों को दे दिया. पिंपियानेर की जमीन उन्हें एक ग्रामीण ने दान की.

पूर्व कानून मंत्री और जाने माने वकील शांति भूषण ने घोषणा की है कि उनके पास 111 करोड़ रुपये के अलावा आठ अचल संपत्तियां हैं. अपने बयान में उन्होंने कहा कि पिछले दस साल में उनकी कुल आमदनी 136.71 करोड़ रही जिसे उन्होंने इनकम टैक्स रिटर्न में पूरी तरह दिखाया है. समिति में शामिल शांति भूषण के बेटे प्रशांत भूषण भी सुप्रीम कोर्ट के वकील हैं. उनके पास जंगपुरा में अपने मकान समेत चार अचल संपत्तियां हैं. प्रशांत ने अपने पास 2.2 करोड़ रुपये की चल संपत्ति का भी एलान किया.

शांति भूषण ने इन आरोपों से इनकार किया है कि उन्होंने इलाहाबाद में 20 करोड़ रुपये की जमीन सिर्फ एक लाख रुपये में खरीदी और उस पर पूरी स्टैंप ड्यूटी भी नहीं दी. उन्होंने कहा कि जिस संपत्ति पर सवाल उठाए जा रहे हैं, वह तीन एकड़ जमीन पर बना एक पुराना घर है, जिसमें कभी वह किराए पर रहे. उन्होंने बताया, "1966 में मकान मालिक लिखित रूप से वह संपत्ति एक लाख रुपये में बेचने पर सहमत हुआ. बाद में केस हो गया." शांति भूषण कहते हैं कि फिर अदालत में समझौता हुआ. एक तिहाई जमीन मकान मालिक को दे दी गई और बाकी बची जमीन और वह घर उन्हें एक लाख रुपये में बेचा गया.

समिति में शामिल सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज संतोष हेगड़े के बैंक खाते में 32 लाख रुपये हैं. एक अलग खाते में उनकी पत्नी के नाम पर भी 1.5 लाख रुपये जमा हैं. बैंगलोर में उनका डेढ़ करोड़ रुपये का एक फ्लैट भी है जो 2007 में खरीदा गया. उन्होंने कहा कि यह फ्लैट 70 लाख रुपये में एक पुराना फ्लैट बेच कर लिया गया. इसके लिए 30 लाख का लोन लिया गया और बाकी पैसा और जगह से जुटाया गया.

समिति में शामिल आरटीआई कार्यकर्ता अरविंद केजरीवाल के नाम पर एक फ्लैट है जिसकी कीमत 55 लाख रुपये है. उनके बैंक खाते में 1.35 लाख से थोड़ी सी ज्यादा रकम है.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार

संपादनः ओ सिंह

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें