1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

अपना चेहरा पसंद नहीं करते अर्नोल्ड श्वार्जनेगर

१९ अप्रैल २०११

राजनीति में लंबी पारी के बाद अर्नोल्ड श्वार्जनेगर फिर से हॉलीवुड के पर्दे पर चमकने को तैयार हैं. शानदार शरीर और मजबूत मसल्स वाले श्वार्जनेगर पर दुनिया भले ही फिदा हो उन्हें अपना चेहरा बिलकुल पसंद नहीं है.

तस्वीर: AP

टर्मिनेटर फिल्म के जानदार हीरो अर्नोल्ड श्वार्जनेगर कहते हैं कि वह अपना चेहरा आइने में बिलकुल नहीं देख सकते.

बॉडीबिल्डर रहे अर्नोल्ड श्वार्जनेगर ने हाल ही में कैलिफोर्निया के गवर्नर के तौर पर सात साल पूरे किए और अपना राजनीतिक सफर खत्म किया. न्यूयॉर्क टाइम्स ऑनलाइन ने लिखा है कि वह अपने अपने चेहरे मोहरे से खुश नहीं है. 63 साल के श्वार्जनेगर कहते हैं, "जब मैं खुद को आइने में देखता हूं तो बुरा महसूस करता हूं. मैं किसी से प्रतिस्पर्धा नहीं कर रहा और अपनी शर्ट भी नहीं उतार रहा लेकिन जब मैं आइने के सामने खड़ा होता हूं और देखता हूं तो आश्चर्य होता है कि यह क्या हुआ है. हे ईश्वर क्या घिसा पिटा चेहरा है."

तस्वीर: AP

श्वार्जनेगर की 2003 में आई आखिरी फिल्म टर्मिनेटर3: द राइज ऑफ मशीन थी.

एक्शन फिल्मों में काम करने वाले श्वार्जनेगर ने ट्रू लाइज, लास्ट एक्शन हीरो जैसी फिल्मों में धुआंधार प्रदर्शन किया है. उन्होंने हॉलीवुड करियर को उस समय विराम दिया जब वह 2003 में कैलिफोर्निया के गवर्नर बने. इस साल जनवरी में उनका कार्यकाल समाप्त हुआ.

लेकिन इस बीच भी अराउंड द वर्ल्ड इन 80 डेज और द एक्पेंडेबल्स में काम करने के लिए समय निकाल ही लिया. और गर्वनर का करियर समाप्त करने के बाद श्वार्जनेगर ने फिल्मों में लौटने की इच्छा जताई.

रिपोर्टः एजेंसियां/आभा एम

संपादनः एन रंजन

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें