1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

अपने विभागों का भ्रष्टाचार देखें शीला दीक्षित: कलमाड़ी

१७ अक्टूबर २०१०

दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित पर आग बबूला हुए सुरेश कलमाड़ी. कॉमनवेल्थ खेल आयोजन समिति के मुखिया ने दीक्षित को तीखा जवाब देते हुए कहा है कि वह पहले अपने गिरेबान में झांके. शीला सरकार पर भी लगे भ्रष्टाचार के आरोप.

तस्वीर: UNI

शीला दीक्षित पर जवाबी हमला करते हुए कलमाड़ी ने कहा कि दिल्ली की मुख्यमंत्री को अपने विभागों के भ्रष्टाचार को देखना चाहिए. इन दिनों बेहद दबाव का सामना कर रहे कलमाड़ी ने शीला दीक्षित को काफी खरी खोटी सुनाई. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के नाम पर सिर्फ ''आयोजन समिति बलि का बकरा'' नहीं बनेगी.

कलमाड़ी ने शीला दीक्षित के बयानों को भी निराशाजनक बताया. उन्होंने कहा, ''कॉमनवेल्थ खेलों में भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के बयान निराशाजनक और गैर जरूरी है. उन्हें पहले अपने विभागों का भ्रष्टाचार देखना चाहिए. यह सही नहीं है कि वह दूसरों पर अंगुली उठाएं.''

कलमाड़ी ने यह भी कहा कि शूंगलू कमेटी को दिल्ली सरकार के बजट की भी जांच करनी चाहिए. यह जरूरी है कि पता लगाया जाए कि आखिर दिल्ली सरकार ने खेलों पर 16,000 करोड़ रुपये कैसे और कहां कहां खर्च किए. शीला दीक्षित को लेकर तो कलमाड़ी एकदम आग बबूला हो रहे हैं. वह कहते हैं कि काम सबने किया लेकिन शीला ने अकेले वाहवाही लूटनी चाही. आयोजन समिति के अध्यक्ष के मुताबिक आयोजन स्थलों को तैयार करने का काम दिल्ली सरकार के विभागों का था. लेकिन सारे आरोप सिर्फ आयोजन समिति पर ही लग रहे हैं.

कलमाड़ी के बयानों से लग रहा है कि भ्रष्टाचार में सिर्फ आयोजन समिति ही नहीं, बल्कि दिल्ली सरकार के विभाग भी शामिल हैं. कलमा़ड़ी के जवाबी हमले ने दिल्ली सरकार और कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ा दी. पुणे से कांग्रेस के सांसद कलमाड़ी अब अपनी पार्टी की ही राज्य सरकार पर आरोप लगा रहे हैं. अब देखना हैं जांच कितनी गंभीरता से होती है और किस किस के खिलाफ होती है.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह

संपादन: ए कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें