1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

"अपने विमान खराब कर रहे हैं पाक सैनिक"

२० मई २०११

विकीलीक्स का कहना है कि पाकिस्तानी वायु सेना के कुछ सैनिक अपने विमानों को खुद ही नुकसान पहुंचा रहे हैं. विकीलीक्स की तरफ से जारी ताजा अमेरिकी राजनयिक संदेश में यह बात सामने आई है.

US Air Force F-16 Fighting Falcon jet in flight, photo on black
तस्वीर: AP

पिछले कई महीनों से विकीलीक्स ने अमेरिकी राजनयिकों के अपने देश को भेजे संदेश उजागर किए हैं. गुरुवार को सामने आए ऐसे ही एक संदेश में कहा गया कि पाक वायु सेना के कुछ सैनिकों को अतिवादी बनाया जा रहा है. यह सैनिक अपने ही विमानों को नुकसान पहुंचा रहे हैं ताकि उनका इस्तेमाल अफगान सीमा पर ऑपरेशन में न किया जा सके.

अमेरिकी केबल में पाक वायु सेना के एक कमांडर की कही बात का हवाला दिया गया है. उस अधिकारी ने कहा, "आप सोच भी नहीं सकते कि आजकल हम किस मुश्किल वक्त से गुजर रहे हैं. उनकी दाढ़ी साफ कराना कोई आसान काम नहीं है."

इस लीक हुए केबल का खुलासा भारतीय समाचार चैनल एनडीटीवी ने किया है. केबल के मुताबिक अतिवादी बनाए जा रहे ज्यादातर वायुसैनिक ग्रामीण इलाकों से हैं. वे विमानों को थोड़ा थोड़ा नुकसान पहुंचाने में शामिल हैं. पाक सेना अफगान सीमा पर तालिबान से लड़ रही है.

रिपोर्टः पीटीआई/वी कुमार

संपादनः ईशा भाटिया

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें