श्रीलंका की क्रिकेट टीम अपने ही घर में मजाक का पात्र बन गई है. फैंस के साथ श्रीलंका सरकार के भी अपनी टीम की खिंचाई कर रहे हैं.
विज्ञापन
जून में हुई चैंपियंस ट्रॉफी से श्रीलंका की टीम बहुत ही जल्दी बाहर हो गई. फिर सबसे निचली रैंकिंग वाली जिम्बाब्वे की टीम ने श्रीलंका को उसी के घर में वनडे सीरीज हरायी. और अब टीम बुरी तरह दो टेस्ट मैच भारत से हार चुकी हैं. पहला 304 रन से, दूसरा एक पारी और 53 रन से. टीम के इस खराब प्रदर्शन से फैन्स आहत हैं.
फैन्स सोशल मीडिया के जरिये अपनी भड़ास निकाल रहे हैं. सोशल मीडिया पर एक यूजर ने लिखा, "टीम भारत के खिलाफ बहुत जल्दी हार गई क्योंकि वह पांचवें दिन राष्ट्रीय छुट्टी होने की वजह से खेलना ही नहीं चाहती थी."
श्रीलंका सरकार के मंत्री हर्षा डी सिल्वा भी टीम की खिंचाई करने वालों में शामिल हुए. सिल्वा ने भारतीय कप्तान विराट कोहली के साथ अपनी तस्वीर पोस्ट की और ट्वीट किया, "विराट कोहली से कहा कि भारतीय क्रिकेट अगले टेस्ट से श्रीलंका पर नरमी बरते. 600 कुछ ज्यादा ही है."
टीम पर कई चुटकुले भी बने हैं. एक है: श्रीलंका के खिलाड़ी सबसे अच्छा प्रदर्शन कहां करते हैं? इसका जबाव दिया गया है, विज्ञापन में. एक तंज में कहा गया कि अगर आप मैच के दौरान टॉयलेट जाएं और वापस लौटें, तब तक श्रीलंका की टीम ऑल आउट हो चुकी होगी.
तीखी आलोचना के बीच टीम मैनेजमेंट ने खिलाड़ियों से कहा कि वे इससे प्रभावित न हों. टीम के मेंटर अरविंदा डी सिल्वा के मुताबिक खिलाड़ियों को ऐसी आलोचना की परवाह किये बिना शनिवार से शुरू होने वाले तीसरे टेस्ट पर ध्यान देना चाहिए. 2015 में महेला जयवर्धने और कुमार संगकारा के संन्यास लेने के बाद से श्रीलंकाई टीम की हालत बेहद खस्ता है.
(खेलों से कमाई का रिकॉर्ड)
खेलों से कमाई का रिकॉर्ड
अमेरिकी पत्रिका फोर्ब्स ने दुनिया के सबसे महंगे खिलाड़ियों और एथलीट्स की सूची जारी की है. रोनाल्डो इस साल भी बने रहे टॉप पर.
तस्वीर: Reuters/R. Sprich
क्रिस्टियानो रोनाल्डो - 8.3 करोड़ यूरो
चार बार फुटबॉलर ऑफ द ईयर बन चुके रोनाल्डो ने इस साल हर घंटे के हिसाब से 9,500 यूरो कमाये. करीब 5.2 करोड़ यूरो तो उनका वेतन और पुरस्कार राशि है, बाकी 3.1 करोड़ यूरो की कमाई स्पॉन्सरिंग से हुई.
तस्वीर: Reuters/K. Pfaffenbach
लेब्रॉन जेम्स - 7.7 करोड़ यूरो
एनबीए के सबसे कीमती खिलाड़ी "किंग जेम्स" कहलाने वाले लेब्रॉन जेम्स को प्रायोजकों से 4.9 करोड़ यूरो की कमाई हुई. जो उनके वेतन और पुरस्कार राशि से कहीं ज्यादा है. स्पोर्ट्स वियर कंपनी नाइकी ने उनके साथ ताउम्र का अनुबंध किया है.
तस्वीर: picture-alliance/AP Photo/E. Amendola
लियोनेल मेसी - 7.1 करोड़ यूरो
बार्सिलोना सुपरस्टार मेसी पांच बार विश्व फुटबॉलर चुने जा चुके हैं. लेकिन 2016 का इनकम टैक्स उन्होंने फाइल नहीं किया है और टैक्स धोखाधड़ी के विवाद में फंस गये हैं. उनकी कितनी कमाई वैध है, इस पर संशय बना हुआ है.
तस्वीर: picture-alliance/dpa/Q.Garcia
रोजर फेडरर - €5.7 करोड़ यूरो
स्विस टेनिस स्टार के नाम ग्रैंडस्लैम के 18 रिकॉर्ड हैं. 2003 से अपनी फाउंडेशन के जरिये वे दक्षिण अफ्रीका के बच्चों की मदद करते आए हैं. 2016 की कमाई का बहुत कम हिस्सा ही उनके वेतन या पुरस्कार से आया.
तस्वीर: Reuters/I. Kato
केविन डुरांट - €5.4 करोड़ यूरो
6 फीट, 9 इंच लंबे गोल्डेन स्टेट वॉरियर खिलाड़ी की शूटिंग लाजवाब है. बास्केटबॉल कोर्ट में इस अमेरिकी का जलवा ऐसा है कि केवल नाइकी ने इनके साथ 6.0 करोड़ यूरो का करार किया है.
तस्वीर: Reuters/J. Young
एंड्रू लक - €4.4 करोड़ यूरो
अमेरिकी फुटबॉल ने नेशनल फुटबॉल लीग (एनएफएल) के इतिहास में सबसे महंगा कॉन्ट्रैक्ट साइन किया. अगले छह सालों में वह करीब 12.4 करोड़ यूरो कमाने वाले हैं.
तस्वीर: Imago/Zumapress
रोरी मैकलॉरी - €4.4 करोड़ यूरो
उत्तरी आयरलैंड से आने वाले गोल्फ की दुनिया के सबसे कमाऊ इंसान ने भी सबसे ज्यादा नाइकी के 3 करोड़ यूरो के करार से ही कमाया. इस समय मैकलॉरी विश्व के दूसरे नंबर के गोल्फर हैं.
तस्वीर: Getty Images/W.Little
स्टीफन करी - €4.2 करोड़ यूरो
इन्हें "बेबी-फेस असैसिन" जैसे अजीब से नाम से भी पुकारा जाता है. एनबीए में अपने लंबे शॉट्स के लिए मशहूर करी की कमाई का भी ज्यादातर हिस्सा स्पॉन्सरों की जेब से आया.
तस्वीर: Getty Images/E. Shaw
जेम्स हार्डेन - €4.2 करोड़ यूरो
अपनी दाढ़ी के लिए मशहूर "द बियर्ड" हार्डेन भी एनबीए के कुछ सबसे ज्यादा कमाने वाले खिलाड़ियों में शामिल हैं. आमतौर पर एनबीए के टॉप प्लेयर्स को मोटी स्पॉन्सरशिप मिलती है.
तस्वीर: Imago/China Foto Press
लुईस हैमिल्टन - €4.1 करोड़ यूरो
फॉर्मूला 1 ड्राइवर इस सूची में आने वाले एकलौते एथलीट हैं जो बॉल का खेल नहीं खेलते. तीन बार के विश्व चैंपियन की कमाई का बहुत छोटा हिस्सा प्रायोजकों से आता है. मर्सिडीज से उन्हें भारी भरकम वेतन मिलता है.
तस्वीर: Getty Images/AFP/A. Isakovic
और कमाई में टॉप महिला?
सेरेना विलियम्स को इस सूची में 51वां स्थान मिला. ओपन एरा की सबसे सफल खिलाड़ी होने के बावजूद कुल कमाई में विलियम्स का इतना पीछे होना खेल की दुनिया में भी आय के दोहरे मापदंडों पर सवाल खड़े करता है.