1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

अपेक्षा से खराब रहा 2006 में भारतीय प्रदर्शन

महेश झा (संपादन: एस गौड़)७ सितम्बर २०१०

ऑस्ट्रेलिया में 2006 में हुए पिछले कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत ने 50 पदक जीतकर चौथा स्थान प्राप्त किया था लेकिन पदकों के मामले में उसका प्रदर्शन 2002 के मुकाबले खराब रहा जब उसने 69 पदक पाए थे. 22 गोल्ड भारत के नाम.

22 गोल्ड मेडल भारत के नामतस्वीर: AP

इस साल कॉमनवेल्थ खेलों का आयोजन कर रहे भारत ने 2006 के कॉमनवेल्थ गेम्स में 270 सदस्यों वाले प्रतिनिधिमंडल के साथ भाग लिया था और 50 पदक जीत कर चौथे स्थान पर रहा. 2006 में कुछ दिखाने का मौका था.

खिलाड़ियों के लिए और अधिकारियों के लिए भी. सबको पता था कि भारत 2010 में राष्ट्रमंडल खेलों की मेजबानी करेगा और ऑस्ट्रेलिया में 11 दिनों के विशाल जंबूरी के बाद आयोजन की मशाल भारत को सौंपी जानी थी. लोगों को इंतजार था कि भारत क्या करता है.

शुरुआत 270 सदस्यीय दल के साथ हुई जिसमें 183 खिलाड़ी और 77 अधिकारी थे. 2004 के ग्रीष्मकालीन ओलंपिक में रजत पदक जीतने वाले राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने उदघाटन समारोह में देश का नेतृत्व किया. सर्वश्रेष्ठ एथलीट का पदक भारत के समरेश जंग ने जीता जिनके हिस्से पांच स्वर्ण, 1 रजत और 1 कांस्य पदक आए. उन्होंने खेलों में तीन नए रिकॉर्ड भी बनाए.

2006 में भारत को ऑस्ट्रेलिया, इंगलैंड और कनाडा के बाद चौथा स्थान मिला. उसे 2002 में मैनचेस्टर में हुए खेलों में भी चौथा स्थान ही मिला था, लेकिन 2002 में उसे 30 स्वर्ण पदकों सहित कुल 69 पदक मिले थे जबकि 2006 में 22 स्वर्ण, 17 रजत और 11 कांस्य पदकों के साथ कुल 50 ही पदक मिले.

भारत के लिए शूटिंग और वेटलिफ्टिंग पदकों की खान साबित हुए. इसी विधा में उसे 19 स्वर्ण पदक मिले. कभी हॉकी के मैदान पर एकछत्र राज करने वाला भारत पुरुषों की प्रतियोगिता में कोई पदक नहीं जीत पाया जबकि महिलाओं ने कम से कम रजत जीतने में सफलता पाई.

स्वर्ण पदक विजेता

समरेश जंग, गगन नारंग, तेजस्विनी सावंत, जसपाल राणा, विवेक सिंह, रौनक पंडित, अवनीत सिद्धू, अभिनव बिंद्रा, सरोजा झुठु, सुषमा राणा, विजय कुमार, पेम्बा तमांग, अनुजा जंग, राज्यवर्धन सिंह राठौड़, युमनाम चानू, कुंजारानी देवी, गीता रानी, शरथ अचंता, टेबल टेनिस टीम, अखिल कुमार.

रजत पदक विजेता

अवनीत सिद्धू, समरेश जंग, विवेक सिंह, राज्यवर्धन सिंह राठौड़, विक्रम भटनागर, अंजलि भागवत, अनुजा जंग, पेम्बा तमांग, अभिनव बिंद्रा, मोहम्मद असदुल्लाह, विक्की बट्टा, अरुण मुरुगेसन, लाइश्रम मोनिका देवी, सिंपल कौर भुमराह, सीमा अंतील, महिला 4x4 400 मीटर रिले टीम, विजेंदर कुमार, हरप्रीत सिंह

कांस्य पदक विजेता

चेतन आनंद, मिश्रित टीम, अभिनव बिंद्रा, संजीव राजपूत, मानवजीत सिंह संधू, समरेश जंग, सुधीर कुमार चित्रदुर्गा, रंजीत कुमार जयसीलन, जितेंदर कुमार, वर्गीज जॉनसन

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें