1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

अप्रैल-मई में होंगे पांच राज्यों में चुनाव

१ मार्च २०११

भारत के चुनाव आयोग ने पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए तारीख की घोषणा कर दी है. पश्चिम बंगाल में छह चरणों में, असम में दो चरणों में और तमिलनाडु, केरल और पुदुचेरी में एक चरण में मतदान होगा.

तस्वीर: AP

पश्चिम बंगाल में नई सरकार का चुनाव अप्रैल महीने में होगा. मतदान छह चरणों में 18 अप्रैल, 23 अप्रैल, 27 अप्रैल, 3 मई, 7 मई और 10 मई को होगा. यह पहली बार है जब पश्चिम बंगाल में इतने लंबी अवधि में विधानसबा चुनाव होने जा रहे हैं. तमिलनाडु, केरल और पुदुचेरी में 13 अप्रैल को मतदान होगा जबकि असम में दो चरणों में 4 अप्रैल और 11 अप्रैल को वोटिंग होगी. पांच राज्यों में मतगणना 13 मई को होनी है.

मुख्य चुनाव आयुक्त एसवाई कुरैशी के चुनाव की घोषणा करने के बाद आचार संहिता लागू हो गई है. पश्चिम बंगाल में 294 विधानसभा सीटें हैं तो तमिलनाडु में 234 सीटों पर चुनाव होना है. केरल में 140 सीटें दांव पर लगी हैं तो पुदुचेरी में 30 और असम में 126 सीटों पर चुनाव होगा. 2011 में यह पहली बार है जब किसी राज्य में विधानसभा चुनाव होने जा रहा है. पांच राज्यों में 14 करोड़ से ज्यादा मतदाता अपने लिए नई सरकार को चुनेंगे.

जब चुनाव आयोग से पूछा गया कि पश्चिम बंगाल में छह चरणों में मतदान का फैसला क्यों लिया गया है तो उन्होंने कहा कि जमीनी सच्चाई के मद्देनजर यह फैसला लिया गया है. राज्य में कानून व्यवस्था का अध्ययन करने के लिए चुनाव आयोग ने दो टीमों को रवाना कर दिया है.

चुनाव कराने के लिए केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की 100 कंपनियों को उपलब्ध कराए जाने की रिपोर्टों पर कुरैशी ने बताया कि चुनाव आयोग कभी भी यह नहीं बताता कि कितने सुरक्षा बलों को उपलब्ध कराया जाएगा. सरकार ने भरोसा दिया है कि स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव के लिए पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बल मुहैया कराए जाएंगे.

रिपोर्ट: एजेंसियां/एस गौड़

संपादन: उभ

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें