1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

अफगानिस्तान के बाजार में मोटरसाइकिल बम से धमाका

१३ नवम्बर २०१०

उत्तरी अफगानिस्तान के एक शहर के बाजार में हुए मोटरसाइकिल धमाके में 10 लोगों की मौत हुई है. मरने वालों में 3 बच्चे भी हैं. धमाके में 18 लोगों के घायल होने की भी खबर है.

तस्वीर: AP

अफगानिस्तान के गृह मंत्रालय के मुताबिक धमाका कुंदूज प्रांत के इमाम साहब जिले में हुआ. मंत्रालय से जारी एक बयान में कहा गया है, "गृह मंत्रालय उग्रवादियों की इन अमानवीय और गैर इस्लामी हरकतों की कड़ी निंदा करता है और दुआ करता है कि जो लोग घायल हुए हैं वो जल्दी से ठीक हो जाए इसके साथ ही जिन लोगों के परिवार के सदस्य इस हमले में मारे गए हैं उनके प्रति गहरी सहानुभूति प्रकट करता है."

तस्वीर: AP

इमाम साहब जिले के प्रमुख अधिकारी मोहम्मद अयूब हकयार ने सामचार एजेंसी एएफपी को बताया कि धमाका तालिबानी आतंकवादियों के तरीके से किया गया. हालांकि अभी तक किसी उग्रवादी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है. हकयार के मुताबिक दो स्थानीय पुलिसकर्मी भी इस हमले में मारे गए हैं. इसके साथ ही माना जा रहा है कि सरकार समर्थक मिलिशिया के एक कमांडर इस हमले का निशाना था. हकयार ने कहा, "हमलों का निशाना कौन था इसके बारे में कुछ अभी कहना जल्दबाजी होगी क्योंकि जांच अभी बिल्कुल शुरुआती दौर में है लेकिन कमांडर अब्दुल मनान इन हमलों का निशाना हो सकते हैं. वह मारे गए हैं."

इमाम साहब में धमाका, पूर्वी अफगानिस्तान के जलालाबाद एयरपोर्ट पर हुए तालिबानी हमले के कुछ ही देर बाद हुआ. यह एयरपोर्ट देश में विदेशी फौजों का सबसे बड़ा बेस है. 2001 में अमेरिकी फौजों ने तालिबान की पांच साल पुरानी सत्ता उखाड़ फेंकी और तभी से वे गुरिल्ला जंग लड़ रहे हैं. अफगानिस्तान में पश्चिमी देशों की समर्थन वाली करजई सरकार को सुरक्षित रखने के लिए डेढ़ लाख विदेशी सैनिक अलग अलग देशों की तरफ से नाटो के नेतृत्व में यहां मौजूद हैं. पिछले कुछ महीनों से तालिबान के हमलों में काफी तेजी आई है. तालिबान लगातार इम्प्रोवाइज्ड विस्फोटकों का इस्तेमाल कर धमाके कर रहा है जिनमें बड़ी संख्या में आम लोग और विदेशी सैनिक मारे गए हैं.

रिपोर्टः एजेंसियां/एन रंजन

संपादनः वी कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें