अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा विशेषज्ञों ने अफगानिस्तान को दुनिया में महिलाओं के लिए सबसे खतरनाक बताया है. देश में लड़कियां घरेलू हिंसा और जबरन विवाह का शिकार बनती हैं. अब कुछ संस्थाएं मदद के लिए सामने आईं हैं.
विज्ञापन
एक नजर महिलाओं के लिए सबसे खतरनाक 5 देशों पर जिनकी सूची थॉम्पसन रॉयटर्स फाउंडेशन ने निकाली है.
यहां महिलाएं सबसे असुरक्षित हैं
एक नजर महिलाओं के लिए सबसे खतरनाक 5 देशों पर जिनकी सूची थॉम्पसन रॉयटर्स फाउंडेशन ने निकाली है.
तस्वीर: picture-alliance/dpa
अफगानिस्तान
इस देश में बचपन से ही महिलाओं के लिए जीवन कठिनाइयों से भरा है. 87 फीसदी महिलाएं अशिक्षित हैं और 70 से 80 फीसदी की जबरन शादी कर दी जाती है. गर्भधारण के दौरान हजार में 4 महिलाएं जान गंवा देती हैं. यहां घरेलू हिंसा के मामले भी बेहद आम हैं.
तस्वीर: picture-alliance/AP Photo
कांगो गणराज्य
दुनिया भर में सेक्स संबंधित हिंसा में कांगो सबसे आगे है. अमेरिकी जनस्वास्थ्य पत्रिका के मुताबिक कांगो में हर रोज 1,150 महिलाओं के साथ बलात्कार होता है. महिलाओं के स्वास्थ्य की स्थिति भी बहुत खराब है. 57 फीसदी गर्भवती महिलाएं खून की कमी से जूझ रही होती हैं.
तस्वीर: Phil Moore/AFP/Getty Images
पाकिस्तान
पाकिस्तान में कई पारंपरिक रीति रिवाज महिलाओं के लिए काफी सख्त हैं. पाकिस्तान के मानव अधिकार आयोग के मुताबिक हर साल करीब 1000 महिलाओं और बच्चों को ऑनर किलिंग के कारण जान गंवानी पड़ती है. 90 फीसदी महिलाएं घरेलू हिंसा का शिकार हैं.
तस्वीर: picture-alliance/dpa
भारत
दुनिया का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश होने के बावजूद भारत में सामूहिक बलात्कार और हत्या के मामले आम हैं. भारत को महिलाओं के लिए सबसे खतरनाक देशों में गिना जाता है. रिसर्चरों के मुताबिक पिछले तीन दशकों में 5 करोड़ भ्रूण हत्या के मामले हुए हैं.
तस्वीर: Chandan Khanna/AFP/Getty Images
सोमालिया
गर्भावस्था के दौरान होने वाली मौतें, बलात्कार, महिलाओं का खतना और जबरन शादी सोमालिया की महिलाओं के लिए बड़ी समस्या है. देश में कानूनों की कमी है. 4-11 साल की 95 फीसदी लड़कियों का खतना कर दिया जाता है. केवल 9 फीसदी मांए ही सही चिकित्सकीय मदद से बच्चे को जन्म दे पाती है.