1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

अफगानिस्तान में आत्मघाती हमला, नौ सैनिकों की मौत

१६ अप्रैल २०११

अफगानिस्तान में हुए एक आत्मघाती हमले में कम से कम पांच विदेशी सैनिकों की मौत हो गई है. पश्चिमी देशों के सैन्य संगठन नाटो ने कहा है कि पूर्वी अफगानिस्तान में एक सैन्य बेस पर आत्मघाती हमला हुआ है.

तस्वीर: AP

अफगानिस्तान के सैन्य अधिकारियों के मुताबिक इसी हमले में उनके भी चार सैनिकों की मौत हुई है. चार अफगान सैनिक घायल भी हुए हैं. तालिबान ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है. हमला जलालाबाद के पश्चिम में लागमान प्रांत के एक सैन्य बेस में हुआ.

अफगानिस्तान के रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता जनरल मोहम्मद जहीर आजमी ने बताया कि आत्मघाती हमलावर अफगान सेना की वर्दी पहने था. वह सेना के बेस के मुख्य दरवाजे पर पहुंचा और उसने खुद को धमाके से उड़ा लिया.

नाटो ने कहा है कि वह फिलहाल मारे गए सैनिकों की जानकारी को सार्वजनिक नहीं करेगा क्योंकि पहले उनके रिश्तेदारों से बात की जाएगी.

हमले में चार अनुवादक भी घायल हुए हैं. हाल के महीनों में नाटो सेना के काफी सैनिक मारे गए हैं और आशंका है कि पिछले सालों की तुलना में यह तादाद सबसे ज्यादा हो सकती है.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः ईशा भाटिया

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें