अफगानिस्तान में जिन महिलाओं को अनैतिक बर्ताव के आरोप में गिरफ्तार किया जाता है उन्हें सरकारी डॉक्टरों के जरिए कौमार्य परीक्षण से गुजरना पड़ता है. इससे गुजरना दर्दनाक ही नहीं शर्मनाक भी है.
विज्ञापन
गौर करने वाली बात है कि आखिर इसके पीछे क्या मकसद है और इससे गुजरने वाली आरोपी महिलाओं पर इसका क्या असर पड़ता है. अफगान इंडेपेंडेंट ह्यूमन राइट्स कमीशन एआईएचआरसी के मुताबिक युद्ध के साये में घिरे अफगानिस्तान में महिलाएं ना सिर्फ कट्टरपंथी तालिबानियों बल्कि सरकारी संगठनों की तरफ से भी दमन का शिकार हो रही हैं.
इस रिपोर्ट के लिए संस्था ने 13 साल से 45 साल की उम्र वाली 53 बंदी महिलाओं से बात की जो 12 अलग अलग प्रांतों की थीं. इनमें से 48 अनैतिक व्यभिचार के आरोप में बंद की गई थीं. उनका जबरन कौमार्य परीक्षण किया गया. सरकारी डॉक्टरों ने उनकी मर्जी के खिलाफ उनकी योनि और शरीर के अन्य निजी हिस्सों का परीक्षण किया.
एआईएचआरसी की रिपोर्ट के मुताबिक, "क्योंकि ये टेस्ट महिलाओं की मर्जी के खिलाफ किए जाते हैं, इन्हें उनके यौन शोषण और मानवाधिकारों के हनन के तौर पर देखा जा सकता है." साथ ही कहा गया है कि ये टेस्ट अफगान संविधान और अंतरराष्ट्रीय मूल्यों के खिलाफ हैं. ज्यादातर मामलों में ये टेस्ट पुरुष सुरक्षा कर्मी की मौजूदगी में अंजाम दिए जाते हैं. ऐसे में पीड़ित पर घटना का मानसिक तौर पर गंभीर प्रभाव हो सकता है.
रिपोर्ट के मुताबिक टेस्ट के दौरान उनके साथ गाली गलौज और धमकियों भरा अपमानजनक व्यवहार किया जाता है, "टेस्ट के दौरान इस तरह का व्यवहार महिलाओं में मानसिक पीड़ा और अपमान की भावना पैदा करता है, इससे उनकी तकलीफ और मानसिक परेशानी और बढ़ती है."
नहीं रुक रहीं कम उम्र में शादियां
ह्यूमन राइट्स वॉच ने मांग की है कि बांग्लादेश शादी की उम्र घटाने के प्रस्तावित विधेयक को रद्द कर दे. दक्षिण एशियाई देशों में कम उम्र में शादी का चलन आम है और ये मामले सबसे ज्यादा बांग्लादेश में हैं.
तस्वीर: Getty Images/AFP
शादी की उम्र कम करना
जून 2015 में जारी एक रिपोर्ट में ह्यूमन राइट्स वॉच ने बांग्लादेशी अधिकारियों से गुहार लगाई है कि वे बाल विवाह को रोकने की कोशिशें बढ़ाएं. अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार समूह ने बांग्लादेश में प्रस्तावित विधेयक की आलोचना की है जिसमें शादी की कानूनी उम्र 18 से घटाकर 16 साल करने का प्रस्ताव है.
तस्वीर: Getty Images/AFP/Str
15वें जन्मदिन से पहले
रिपोर्ट के मुताबिक बांग्लादेश में 30 फीसदी लड़कियों की शादी उनके 15वें जन्मदिन से पहले कर दी जाती है. बांग्लादेश में बाल विवाह गैर कानूनी है लेकिन अधिकारियों को रिश्वत देकर आसानी से नकली जन्म प्रमाणपत्र बनवाया जा सकता है.
तस्वीर: Getty Images/AFP/Str
गरीबी की मार
बार बार आने वाली प्राकृतिक आपदाओं ने बांग्लादेश में गरीबी को और बढ़ावा दिया है. इससे बाल विवाह के मामलों में भी वृद्धि हुई है. पिछले साल प्रधानमंत्री शेख हसीना ने 2021 तक 15 साल से कम उम्र की शादियों का खात्मा करने की बात कही थी, उनकी सरकार ने इस दिशा में ज्यादा कुछ नहीं किया है.
तस्वीर: Getty Images/AFP/Str
घरेलू हिंसा और वैवाहिक बलात्कार
लड़कियों में शिक्षा का अभाव उन्हें ना केवल उन्हें गरीब और आर्थिक रूप से निर्भर बनाता है बल्कि उनके स्वास्थ्य पर भी बुरा असर पड़ता है. कम उम्र की लड़कियों के साथ वैवाहिक संबंधो में घरेलू हिंसा और बलात्कार के ज्यादा मामले सामने आते हैं.
तस्वीर: picture-alliance/Pacific Press/M. Asad
दक्षिण एशिया की हालत
यह समस्या सिर्फ बांग्लादेश की ही नहीं है. लगभग सभी दक्षिण एशियाई देशों में गरीबी और धार्मिक मान्यताओं के चलते कम उम्र में शादी का चलन है. संयुक्त राष्ट्र के मुताबिक अगले दस सालों में करीब 14 करोड़ लड़कियों की शादी 18 साल से कम उम्र में कर दी जाएगी. इनमें 50 फीसदी मामले दक्षिण एशिया के हैं.
तस्वीर: DW/P.M.Tewari
सामाजिक मान्यताएं बनाम कानून
भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, नेपाल और श्रीलंका जैसे दक्षिण एशियाई देशों में बाल विवाह पर कानूनी पाबंदी है. लेकिन इससे यहां कम उम्र में शादी के चलन को नहीं रोका जा सका है. यूएनएफपीए के मुताबिक 2000 से 2010 के बीच इन देशों में करीब 20 से 24 साल की 2.44 करोड़ महिलाओं की शादियां 18 साल की उम्र से पहले हो गई थी.
तस्वीर: picture-alliance/AP Photo/P. Hatvalne
रवैये में पिरवर्तन
दक्षिण एशिया के लिए यूनीसेफ के उप क्षेत्रीय निदेशक स्टीफेन एडकिसन का कहना है कि स्थानीय समुदायों के लिए जरूरी है कि उनसे बाल विवाह, प्रसव के दौरान होने वाली मौतों, लिंग आधारित भेदभाव जैसे मुद्दों पर बात की जाए जिनकी जड़ें सामाजिक, आर्थिक, सांस्कृतिक और राजनीतिक कारणों में है.
तस्वीर: picture alliance/AP Photo
7 तस्वीरें1 | 7
पिछले 15 सालों में अफगानिस्तान में तालिबान के प्रभाव के चलते सामाजिक ढांचा और खासकर महिलाओं का विकास किस तरह प्रभावित हुआ है, यह इस रिपोर्ट में उजागर होता है. महिलाओं की दशा सुधारने के लिए लाखों डॉलर खर्च किए जाने के बावजूद वे बुरी हालत में हैं. भेदभाव और मानवाधिकारों के हनन का लगातार शिकार हैं. देश की कानून व्यवस्था भी उनके हितों की रक्षा करने में विफल रही है.
यहां महिलाएं सबसे असुरक्षित हैं
एक नजर महिलाओं के लिए सबसे खतरनाक 5 देशों पर जिनकी सूची थॉम्पसन रॉयटर्स फाउंडेशन ने निकाली है.
तस्वीर: picture-alliance/dpa
अफगानिस्तान
इस देश में बचपन से ही महिलाओं के लिए जीवन कठिनाइयों से भरा है. 87 फीसदी महिलाएं अशिक्षित हैं और 70 से 80 फीसदी की जबरन शादी कर दी जाती है. गर्भधारण के दौरान हजार में 4 महिलाएं जान गंवा देती हैं. यहां घरेलू हिंसा के मामले भी बेहद आम हैं.
तस्वीर: picture-alliance/AP Photo
कांगो गणराज्य
दुनिया भर में सेक्स संबंधित हिंसा में कांगो सबसे आगे है. अमेरिकी जनस्वास्थ्य पत्रिका के मुताबिक कांगो में हर रोज 1,150 महिलाओं के साथ बलात्कार होता है. महिलाओं के स्वास्थ्य की स्थिति भी बहुत खराब है. 57 फीसदी गर्भवती महिलाएं खून की कमी से जूझ रही होती हैं.
तस्वीर: Phil Moore/AFP/Getty Images
पाकिस्तान
पाकिस्तान में कई पारंपरिक रीति रिवाज महिलाओं के लिए काफी सख्त हैं. पाकिस्तान के मानव अधिकार आयोग के मुताबिक हर साल करीब 1000 महिलाओं और बच्चों को ऑनर किलिंग के कारण जान गंवानी पड़ती है. 90 फीसदी महिलाएं घरेलू हिंसा का शिकार हैं.
तस्वीर: picture-alliance/dpa
भारत
दुनिया का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश होने के बावजूद भारत में सामूहिक बलात्कार और हत्या के मामले आम हैं. भारत को महिलाओं के लिए सबसे खतरनाक देशों में गिना जाता है. रिसर्चरों के मुताबिक पिछले तीन दशकों में 5 करोड़ भ्रूण हत्या के मामले हुए हैं.
तस्वीर: Chandan Khanna/AFP/Getty Images
सोमालिया
गर्भावस्था के दौरान होने वाली मौतें, बलात्कार, महिलाओं का खतना और जबरन शादी सोमालिया की महिलाओं के लिए बड़ी समस्या है. देश में कानूनों की कमी है. 4-11 साल की 95 फीसदी लड़कियों का खतना कर दिया जाता है. केवल 9 फीसदी मांए ही सही चिकित्सकीय मदद से बच्चे को जन्म दे पाती है.