अफगानिस्तान में अशरफ गनी को राष्ट्रपति पद की शपथ दिलाई गई है. गनी और अब्दुल्लाह अब्दुल्लाह को देश के नए नेताओं के रूप में शपथ दिलाया जाना देश के इतिहास में सत्ता के शांतिपूर्ण परिवर्तन का पहला मौका है.
विज्ञापन
सोमवार को विदेशी मेहमानों की उपस्थिति में काबुल के राष्ट्रपति भवन में शपथ समारोह का आयोजन हुआ. 2001 में अमेरिकी हमले के कुछ समय बाद से सत्तारूढ़ राष्ट्रपति हामिद करजई ने हाल में चुनावों में निर्वाचित नेताओं को सत्ता सौंपी. सत्ता का परिवर्तन ऐसे समय में हुआ है जब कुछ ही महीनों में अफगानिस्तान से नाटो की सेनाओं की वापसी होनी है.
अशरफ गनी को देश के मुख्य न्यायाधीश ने राष्ट्रपति पद की शपथ दिलाई. उसके बाद गनी ने अब्दुल्लाह का परिचय अपने मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में कराया. यह पद प्रधानमंत्री पद के बराबर होगा. निवर्तमान राष्ट्रपति करजई ने शपथ ग्रहण समारोह से पहले अपने भाषण में कहा, "मेरा सफर मुश्किल रहा है. मेरी राह में बहुत सारी बाधाएं थीं, बहुत सारी मुश्किलें थीं. लेकिन मैं आज नए राष्ट्रपति के लिए अनुभव और संस्था छोड़कर जा रहा हूं."
नए राष्ट्रपति का पद संभालना अफगानिस्तान में नाटो की टुकड़ियों की वापसी के बाद भी अंतरराष्ट्रीय टुकड़ियों के उपस्थिति बनाए रखने के लिए जरूरी था. बाकी सैनिकों की तैनाती के लिए अफगानिस्तान सरकार के साथ हुई संधि पर राष्ट्रपति के हस्ताक्षर जरूरी हैं ताकि विदेशी सैनिकों को अफगानिस्तान में मुकदमा न चलाए जाने की गारंटी मिल सके. राष्ट्रपति हामिद करजई ने कहा था कि संधि पर दस्तखत उनके उत्तराधिकारी करेंगे.
गनी और अब्दुल्लाह के शपथ ग्रहण के साथ अफगानिस्तान में राष्ट्रपति चुनावों के बाद तीन महीने से चला आ रहा राजनीतिक संकट समाप्त हो गया है. अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी की मध्यस्थता से राष्ट्रपति पद के दोनों उम्मीदवारों ने सत्ता का बंटवारा करना मान लिया. करजई ने कहा, "भाईयों और बहनों, आपने वोट किया और चुनाव के बाद इंतजार किया. आपने साबित किया है कि आपमें देश के लिए राजनीतिक प्रतिबद्धता है."
शपथ ग्रहण समारोह से पहले हिंसा की खबर है. काबुल हवाई अड्डे के निकट एक बम धमाका हुआ जिसमें कई लोग मारे गए. धमाका एक आत्मघाती हमलावर ने किया. औपचारिक रूप से धमाके में मरने वालों की तादाद की कोई घोषणा नहीं की गई है.
एमजे/आईबी (एपी, एएफपी, डीपीए)
जंग और जिंदगी के बीच अफगानिस्तान
पुरस्कृत फोटोग्राफर मजीद सईदी की तस्वीरें सालों से जंग की आग में झुलसते अफगानिस्तान के हालात दिखाती हैं.
तस्वीर: Majid Saeedi
नशे में डूबा बचपन
अफगानिस्तान में नशा एक बड़ी समस्या है. बचपन से ही अफीम की लत लगने का खतरा रहता है. नशे के शिकार बच्चों के कोई आधिकारिक आंकड़े नहीं हैं लेकिन संयुक्त राष्ट्र के अनुसार यह संख्या करीब तीन लाख है.
तस्वीर: Majid Saeedi
त्रासदी के खिलौने
काबुल में दो छोटी लड़कियां कृत्रिम हाथ से खेल रही हैं. इस तस्वीर के लिए मजीद सईदी को कई अंतरराष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्मानित किया गया.
तस्वीर: Majid Saeedi
मुझे कहना है
मजीद सईदी ने 16 साल की उम्र में फोटोग्राफी करना शुरू किया. तब से वह लोगों के जीवन के संघर्ष को अपनी तस्वीरों में दिखाते आए हैं. उनकी तस्वीरें श्पीगल, वॉशिंगटन पोस्ट और न्यूयॉर्क टाइम्स जैसी नामचीन पत्रिकाओं में छप चुकी हैं.
तस्वीर: Majid Saeedi
अफगान बच्चे
दसियों सालों से अफगान जंग के साए में जी रहे हैं. सईदी की तस्वीरें उनकी जिंदगी से रूबरू कराती हैं, जैसे यह अफगान बच्चा जो एक धमाके में अपने हाथ खो बैठा.
तस्वीर: Majid Saeedi
दास्तां सुनाते खंडहर
अफगानिस्तान के अतीत की कहानी सिर्फ लोग ही नहीं, देश भर में इमारतों के खंडहर भी सुनाते हैं.
तस्वीर: Majid Saeedi
सावधान!
काबुल में हर सुबह सैनिकों की ट्रेनिंग होती है. जर्मन सेना भी अफगान सेना की ट्रेनिंग में मदद कर रही है. मकसद है कि जब 2014 के अंत में जर्मन सेना अफगानिस्तान से वापसी करे तो अफगान सेना परिस्थितियों का खुद मुकाबला कर सके.
तस्वीर: Majid Saeedi
मुश्किल बचपन
अफगानिस्तान में अच्छी शिक्षा व्यवस्था की भी कमी है. कई बच्चों को परिवार को सहारा देने के लिए बीच में ही पढ़ाई छोड़ कर काम में लगना पड़ता है.
तस्वीर: Majid Saeedi
पढ़ाई मयस्सर नहीं
1979 के बाद से देश में शिक्षा व्यवस्था पर बेहद खराब असर पड़ा. जर्मन सरकार द्वारा 2011 में जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार अफगानिस्तान के 72 फीसदी पुरुष और 93 फीसदी महिलाओं को कोई औपचारिक शिक्षा नहीं मिली है.
तस्वीर: Majid Saeedi
गुड़ियां बनाते हाथ
एक मलेशियाई गैर सरकारी संगठन द्वारा दिए जा रहे प्रशिक्षण कार्यक्रम में लड़कियां गुड़ियां बनाना सीख रही हैं. मकसद हैं उन्हें आत्मनिर्भर बनाना.
तस्वीर: Majid Saeedi
तालिबान का बदला
2011 में ओसामा बिन लादेन के मारे जाने के बाद तालिबान हमले में चार लोग मारे गए और 36 घायल हुए. यह तस्वीर इनमें से दो पीड़ितों की है.
तस्वीर: Majid Saeedi
अफगान खेल
अफगानिस्तान में बॉडी बिल्डिंग को पुरुष बेहद पसंद करते हैं. कसरत के बाद आराम करते दो नौजवान.
तस्वीर: Majid Saeedi
जंग की फसल
पिछले तीस सालों ने अफगान जीवन को बहुत प्रभावित किया है. यहां के खेत और खलिहान भी जंग के शिकार हुए हैं.
तस्वीर: Majid Saeedi
मदरसे
2011 की तस्वीर. कंधार के एक मदरसे में पढ़ते बच्चे.
तस्वीर: Majid Saeedi
मारने को तैयार
अफगानिस्तान में कुत्तों की आम लड़ाई लोकप्रिय है. कुत्तों को मुकाबले में लड़ने और मारने का प्रशिक्षण दिया जाता है.
तस्वीर: Majid Saeedi
अलग थलग
मनोवैज्ञानिक बीमारियों से जूझ रहे लोग बाकियों से अलग कई बार आमानवीय परिस्थितियों में रखे जाते हैं. हेरात शहर के एक अस्पताल का दृश्य.
तस्वीर: Majid Saeedi
बदकिस्मती
अकरम ने अपने दोनो हाथ खो दिए. सोने से पहले वह अपने दोनों कृत्रिम हाथ निकाल कर अलग रख देता है. उसके जैसे कई और बच्चे हैं जो ऐसी बदनसीबी को झेल रहे हैं.
तस्वीर: Majid Saeedi
मकसद
मजीद सईदी अपनी तस्वीरों के जरिए समाज के बारे में बहुत सी जरूरी बातें कहने की कोशिश करते हैं. पिछले दिनों पेरिस में उन्हें 2014 के लूकास डोलेगा पुरस्कार से सम्मानित किया गया.