1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

अफगानिस्तान से लौटेंगे 33 हजार अमेरिकी सैनिक

२३ जून २०११

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने सितंबर 2012 तक 33 हजार अमेरिकी सैनिकों को अफगानिस्तान से वापस बुलाने की घोषणा की है. उनमें से 10 हजार को इस साल के अंत तक वापस बुला लिया जाएगा.

तस्वीर: dapd

दस साल के अफगान युद्ध के बाद अमेरिकी सैनिकों की वापसी जुलाई में शुरू होगी और आने वाले 14 महीनों तक चलती रहेगी. सितंबर 2012 तक होने वाली वापसी के बाद अफगानिस्तान में तैनात अमेरिकी सैनिकों की संख्या 1 लाख से घटकर 70 हजार से कम हो जाएगी.

तस्वीर: DW/Faridullah Zahir

सैनिकों को वापस बुलाने की घोषणा करते हुए ओबामा ने कहा कि 18 महीने पहले अफगानिस्तान में सैनिकों की संख्या बढ़ाने से प्रगति हुई है. लेकिन साथ ही उन्होंने चेतावनी दी कि अभी भी हिंदुकुश पर कठोर संघर्ष बाकी है. ओबामा ने कहा, "सैनिकों की यह वापसी हम मजबूती के स्तर से शुरू कर रहे हैं." उन्होंने कहा कि अल कायदा 11 सितंबर 2001 को हुए आतंकी हमले के बाद सबसे अधिक दबाव में है.

वादा पूरा किया

सैनिकों की वापसी की प्रक्रिया पूरी हो जाने पर अफगानिस्तान में अमेरिकी सैनिकों की संख्या उसी स्तर पर आ जाएगी जितनी ओबामा द्वारा अतिरिक्त सैनिक भेजना शुरू करने से पहले थी. दिसंबर 2009 में उन्होंने ताकतवर होते तालिबान से लड़ने के लिए अतिरिक्त सैनिकों को अफगानिस्तान में तैनात किया था.

ओबामा ने कहा, "मैंने साफ किया था कि हमारी प्रतिबद्धता असीमित नहीं है और हम जुलाई से अपने सैनिकों को कम करना शुरू करेंगे." उन्होंने कहा, "आज की रात मैं कह सकता हूं कि हम वह वादा पूरा कर रहे हैं."

रिपोर्ट: एजेंसियां/महेश झा

संपादन: वी कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें