1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

अफरीदी की जगह मिस्बाह उल हक पाक वनडे कप्तान

१९ मई २०११

आयरलैंड के खिलाफ सीरीज के लिए पाकिस्तान की वनडे क्रिकेट टीम के कप्तान मिस्बाह उल हक होंगे. शाहिद अफरीदी को कप्तानी से हटा दिया गया है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने इस फैसले का कोई कारण नहीं दिया.

epa02574408 Shahid Afridi, captain of the Pakistani Cricket team, talks with journalists in Lahore, Pakistan, 10 February 2011, as the team prepares to leave for the Cricket World Cup 2011. The Pakistani cricket team will leave for Bangladesh to participate in the Cricket World Cup 2011 starting on February 19. EPA/RAHAT DAR +++(c) dpa - Bildfunk+++
अब कप्तान नहींतस्वीर: picture alliance/dpa

पीसीबी चेयरमैन एजाज बट ने इस्लामाबाद में पत्रकारों को बताया कि 28 और 30 मई को आयरलैंड के साथ होने वाले मैचों में वरिष्ठ बल्लेबाज मिस्बाह उल हक कप्तानी करेंगे. उन्होंने कहा, "अफरीदी को टीम में खिलाड़ी के तौर पर रखा गया है लेकिन कप्तानी मिस्बाह को दी गई है."

अफरीदी वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पाकिस्तान टीम के कप्तान थे और वेस्ट इंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज 3-2 से जीतने वाली टीम के कप्तान भी वही थे. कैरेबियाई देशों में हुई सीरीज से लौटने के बाद अफरीदी ने मीडिया से कहा कि अपने काम में लोगों के हस्तक्षेप करने से वह खुश नहीं हैं. हालांकि अफरीदी ने किसी का नाम नहीं लिया लेकिन मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक टीम के चयन को लेकर मुख्य कोच वकार यूनुस से उनके मतभेद हो गए.

मिस्बाह उल हक आयरलैंड की सीरीज में कप्तानतस्वीर: AP

पीसीबी ने अफरीदी को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए कहा है कि बयान देकर उन्होंने खिलाड़ियों की आचार संहिता का उल्लंघन किया है और वह अपने व्यव्हार की सफाई दें. बट ने साफ किया कि अफरीदी को कप्तानी के बारे में किसी तरह का आश्वासन नहीं दिया गया था. उन्होंने बताया कि बोर्ड की पॉलिसी की हिसाब से हर सीरीज में कप्तान बदला जाएगा.

पाकिस्तान की टीमः मिस्बाह उल हक (कप्तान), तौफीक उमर, मोहम्मद हाफिज, असद शफीक, अजहर अली, शाहिद अफरीदी, मोहम्मद सलमान, सईद अजमल, अब्दुल रहमान, उमर अकमल, उमर गुल, वहाब रियाज, जुनैद खान, तनवीर अहमद, हम्माद आजम.

रिपोर्टः एजेंसियां/आभा एम

संपादनः ए कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें