अफरीदी की जगह मिस्बाह उल हक पाक वनडे कप्तान
१९ मई २०११
पीसीबी चेयरमैन एजाज बट ने इस्लामाबाद में पत्रकारों को बताया कि 28 और 30 मई को आयरलैंड के साथ होने वाले मैचों में वरिष्ठ बल्लेबाज मिस्बाह उल हक कप्तानी करेंगे. उन्होंने कहा, "अफरीदी को टीम में खिलाड़ी के तौर पर रखा गया है लेकिन कप्तानी मिस्बाह को दी गई है."
अफरीदी वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पाकिस्तान टीम के कप्तान थे और वेस्ट इंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज 3-2 से जीतने वाली टीम के कप्तान भी वही थे. कैरेबियाई देशों में हुई सीरीज से लौटने के बाद अफरीदी ने मीडिया से कहा कि अपने काम में लोगों के हस्तक्षेप करने से वह खुश नहीं हैं. हालांकि अफरीदी ने किसी का नाम नहीं लिया लेकिन मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक टीम के चयन को लेकर मुख्य कोच वकार यूनुस से उनके मतभेद हो गए.
पीसीबी ने अफरीदी को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए कहा है कि बयान देकर उन्होंने खिलाड़ियों की आचार संहिता का उल्लंघन किया है और वह अपने व्यव्हार की सफाई दें. बट ने साफ किया कि अफरीदी को कप्तानी के बारे में किसी तरह का आश्वासन नहीं दिया गया था. उन्होंने बताया कि बोर्ड की पॉलिसी की हिसाब से हर सीरीज में कप्तान बदला जाएगा.
पाकिस्तान की टीमः मिस्बाह उल हक (कप्तान), तौफीक उमर, मोहम्मद हाफिज, असद शफीक, अजहर अली, शाहिद अफरीदी, मोहम्मद सलमान, सईद अजमल, अब्दुल रहमान, उमर अकमल, उमर गुल, वहाब रियाज, जुनैद खान, तनवीर अहमद, हम्माद आजम.
रिपोर्टः एजेंसियां/आभा एम
संपादनः ए कुमार