1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

अफरीदी ने गलत फैसले किएः अकरम

१ अप्रैल २०११

वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में हार के बाद पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम ने शाहिद अफरीदी के फैसलों को गलत करार दिया और कहा कि इसकी वजह से टीम को इस बेहद अहम मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा.

तस्वीर: AP

क्रिकेट इतिहास के महानतम गेंदबाजों में शुमार अकरम ने पूछा कि अफरीदी ने अचानक बल्लेबाजी क्रम क्यों बदल दी, "जब अफरीदी बल्लेबाजी करने आए तो कोई प्लानिंग ही नहीं थी. उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में सातवें नंबर पर बल्लेबाजी की लेकिन इस बेहद अहम मुकाबले में वह आठवें नंबर पर आए. और जब वह बाद में ही आए, तो फिर उन्होंने पावर प्ले क्यों नहीं लिया."

ईएसपीएन से बातचीत में उन्होंने कहा, "कप्तान होने के नाते आपको मिसाल कायम करनी होती है लेकिन अफरीदी के साथ ऐसा नहीं है." शाहिद अफरीदी ने इस वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं लेकिन भारत के साथ मुकाबले में उन्हें एक भी विकेट नहीं मिला. बाद में उनके बल्ले ने भी कोई कमाल नहीं किया और पाकिस्तान यह मैच 29 रन से हार गया. अब तक पाकिस्तान भारत के साथ पांच बार वर्ल्ड कप में भिड़ चुका है और पांचों बार उसे हार का सामना करना पड़ा है.

अकरम का कहना है, "पूरे टूर्नामेंट में मैंने देखा कि अफरीदी का ज्यादा ध्यान रन रोकने पर होता था न कि विकेट लेने पर. यह स्ट्रैटजी ट्वेन्टी 20 में काम करती है, वनडे में नहीं. उन्हें ऐसी रणनीति बनानी थी कि गेंदबाज विकेट ले सकें. मुझे उम्मीद है कि अफरीदी इन गलतियों से जल्द सीख ले सकेंगे."

क्रिकेट के दूसरे जानकारों की तरह अकरम को भी मिसबाह उल हक की पारी पसंद नहीं आई, "मैं यह समझ ही नहीं पा रहा हूं कि मिसबाह उल हक क्या करना चाहते थे. उन्होंने शुरू के 10 रन 32 गेंदों पर बनाए. मिसबाह की वजह से उमर अकमल पर दबाव आ गया और बाद में अकमल हरभजन सिंह की गेंद पर आपा खो बैठे."

स्विंग के बादशाह कहे जाने वाले बाएं हाथ के गेंदबाज ने पाकिस्तान के सीनियर बल्लेबाजों को सलाह दी है कि उन्हें बैठ कर भविष्य के लिए योजना बनानी चाहिए. उनका कहना है कि अब युवा क्रिकेटरों को आगे आना चाहिए.

रिपोर्टः पीटीआई/ए जमाल

संपादनः ओ सिंह

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें