1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

अफ़गानिस्तान में जर्मन सैनिक बढ़ेंगे, संसद की मंज़ूरी

२७ फ़रवरी २०१०

जर्मन संसद के निचले सदन बुंडेसटाग ने अफ़ग़ानिस्तान में और सैनिकों को भेजे जाने के प्रस्ताव के पक्ष में मतदान किया है. अफ़ग़ानिस्तान में जर्मन मिशन को एक साल के लिए बढ़ाया जाएगा साथ ही 850 और सैनिकों की तैनाती होगी.

बुंडेसटाग की मंज़ूरीतस्वीर: picture-alliance/dpa

इस योजना के तहत अफ़ग़ानिस्तान में तैनात जर्मन सैनिकों की संख्या बढ़ाई जानी है. जर्मन चांसलर अंगेला मैर्केल की कैबिनेट ने दो हफ़्ते पहले इस योजना को मंज़ूरी दी थी जिसके तहत क़रीब 850 सैनिकों को अफ़ग़ानिस्तान भेजा जाना है. इस क़दम के बाद अफ़ग़ानिस्तान में जर्मन सैनिकों की संख्या बढ़ कर 5,350 हो जाएगी.

तस्वीर: AP

अंगेला मैर्केल की क्रिश्चियन डेमोक्रेट्स, एफ़डीपी पार्टी और सोशल डेमोक्रेट्स ने अफ़ग़ानिस्तान में जर्मन सेना का मिशन एक साल बढ़ाने के साथ साथ और सैनिक भेजे जाने का भी समर्थन किया है. इस योजना के पक्ष में 429 सांसदों ने वोट डाला जबकि 111 इसके ख़िलाफ़ रहे. 46 सांसदों ने मतदान में हिस्सा नहीं लिया.

जिन सैनिकों को अफ़ग़ानिस्तान भेजा जाना है उनमें से कुछ सैनिक इस साल होने वाले संसदीय चुनाव में सुरक्षा का ज़िम्मा संभालेंगे. जर्मन सैनिक अफ़ग़ान सेना को ट्रेनिंग भी दे रहे हैं. अफ़ग़ानिस्तान में तालिबान के मुक़ाबले के लिए पश्चिमी देशों ने अब एक रणनीति पर काम करने का फ़ैसला लिया है जिसके अन्तर्गत तालिबान लड़ाकों को अपने हथियार डालने के लिए मुआवज़े का भुगतान किया जाएगा.

जर्मनी ने इस योजना के लिए 5 करोड़ यूरो की मदद देने का वादा किया है. 2011 के बाद से जर्मनी चरणबद्ध तरीक़े से अफ़ग़ानिस्तान से अपने सैनिकों को वापस बुलाना चाहता है.

रिपोर्ट: एजेंसियां/एस गौड़

संपादन: ओ सिंह

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें