1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

अफ्रीकी देशों में महिलाएं लाईं बदलाव

८ मार्च २०११

हिंसा से प्रभावित उत्तर अफ्रीकी देशों की महिलाएं समाज में बड़ा बदलाव ला रही हैं. यूरोपीय संघ ने 100 वें अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर अफ्रीकी महिलाओं की इस भूमिका के लिए जम कर तारीफ की है.

तस्वीर: Ute Schaeffer

यूरोपीय आयोग की विदेश नीति प्रमुख कैथरीन एश्टन और न्याय आयुक्त विवियाने रेडिंग ने बयान जारी कर कहा है,"हिंसा के दौर में भी महिलाएं बदलाव लाने के लिए संघर्ष कर रही हैं. हमें उम्मीद है कि महिलाओं ने जो अहम भूमिका संगठनात्मक बदलावों में निभाई है वह पूरी तरह से सामने आएगी और इस क्षेत्र में इसकी चर्चा पहले से ही शुरू हो गई है.भविष्य की दुनिया में महिलाओं की इस भूमिका की चर्चा सबसे ज्यादा होगी."

तानाशाहों के शासन के खिलाफ बुर्का और पर्दे हटा कर महिलाओं ने जींस और टी शर्ट में अपनी आवाज ट्यूनीशिया से ले कर काहिरा और मनामा से लेकर सना तक की सड़कों पर बुलंद की है.

लड़कियों की शिक्षा के लिए बड़े निवेश की मांग करते हुए उन्होंने कहा,"शिक्षा ने महिलाओं को आर्थिक स्वतंत्रता हासिल करने के काबिल बना दिया है और उनके भीतर पूरी क्षमता हासिल करने के मौके बढ़ा दिए हैं."

अफ्रीका की सोलर इंजीनियरतस्वीर: CC/Barefoot Photographers of Tilonia

पूर्वी तिमोर से जारी एक अलग बयान में यूरोपीय संघ की विकास आयुक्त आंद्रिस पीबाल्गस ने देश की तारीफ करते हुए कहा कि विकसित होते समाज में महिला सशक्तिकरण के मामले में इस देश ने बड़ी भूमिका निभाई है. पुर्तगाल के इस पुराने उपनिवेश ने 2002 में इंडोनेशिया से आजादी पाई और आज यहां की संसद में 30 फीसदी सीटों पर महिलाएं काबिज हैं. पीबाल्गस ने ये भी कहा कि देश में घरेलू हिंसा जैसे मामलों से निबटने के लिए अच्छे और प्रभावशाली कानून बनाए हैं. पीबाल्गस ने कहा कि महिलाओं के अधिकारों और उनकी स्थिति को पूरा सम्मान दिए बगैर किसी भी देश में मानवीय या आर्थिक विकास नहीं हो सकता. विकास की ये सबसे बुनियादी जरूरत है.

रिपोर्टः एजेंसियां/एन रंजन

संपादनः आभा एम

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें