1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

अबू धाबी ग्रां प्री में फेटल पोल पर

१३ नवम्बर २०१०

जर्मनी के फॉर्मूला वन ड्राइवर सेबास्टियान फेटल रविवार को अबू धाबी ग्रां प्री की फाइनल रेस में सबसे आगे खड़े होंगे. शनिवार को उन्होंने क्वॉलिफाइंग राउंड में पोल पोजीशन हासिल कर ली.

तस्वीर: AP

रेड बुल टीम के फेटल ने पूर्व विश्व चैंपियनों लुइस हैमिल्टन और फर्नांडो अलोंजो को पछाड़ दिया. उनके टीम के साथी मार्क वेबर पांचवें नंबर पर रहे. फेटल ने यास मरीना सर्किट को सिर्फ एक मिनट 39.394 सेकेंड्स में पार कर लिया. यह उनका सबसे तेज लैप टाइम रहा जो 2008 के चैंपियन हैमिल्टन से 0.31 सेकेंड्स कम था.

फरारी के अलोंजो रेस में फेटल से सिर्फ 0.398 सेकंड पीछे रह गए और तीसरे नंबर पर आए. चौथे नंबर पर रहे पिछले साल के चैंपियन जेनसन बटन. उनका समय फेटल से 0.429 सेकेंड्स ज्यादा था.

फर्नांडो अलोंजो, मार्क वेबर, हैमिल्टन और सेबास्टियान फेटल इस साल की विश्च चैंपियनशिप के दावेदार हैं. फॉर्मूला वन रेस के इतिहास में यह पहली बार है जब चैंपियनशिप का फैसला आखिरी रेस में होगा. आखिरी रेस रविवार को होगी और तभी तय होगा कि इस साल का विश्व चैंपियन कौन होगा.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः एन रंजन

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें