अबू धाबी में फेटल की रिकॉर्ड पोल पोजीशन
१२ नवम्बर २०११अबू धाबी के ट्रैक पर शनिवार को हुए सभी अभ्यास सत्रों में फेटल पीछे रहे. लेकिन क्वॉलिफाइंग दौर की बात आई तो कोई उन्हें पार नहीं पा सका. यास मरीना सर्किट पर एक मिनट 38.481 सेकेंड में 5.554 किलोमीटर की दूरी तय कर के फेटल ने मुकाबले के लिए पोल पोजीशन अपने नाम कर ली. अब रविवार को रेस की शुरुआत वह पहले नंबर से करेंगे.
उनसे पहले एक सीजन में 14 पोल पोजीशन हासिल करने का रिकॉर्ड मैनशेल के नाम है जिन्होंने यह कारनामा 1992 में किया था. फेटल के पास इस रिकॉर्ड को तोड़ने का भी मौका है. सीजन की आखिरी रेस ब्राजील ग्रां प्री अभी बाकी है. यहां पोल पोजीशन हासिल कर फेटल रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं. सिर्फ इतना ही नहीं, अगर वह इन दोनों रेसों को जीत जाते हैं तो उनके हिस्से में सीजन की कुल 14 रेस आ जाएंगी और इस तरह से वह मिषाएल शूमाखर के रिकॉर्ड 14 जीतों की बराबरी भी कर लेंगे. 1994 में शूमाखर ने यह करिश्मा कर दिखाया था और इसे फॉर्मूला वन की सबसे बड़ी जीत माना जाता है.
इस कामयाबी ने फेटल की टीम रेडबुल को भी खुश होने का मौका दिया है जिसे सीजन की 18 रेसों में से 17 में पोल पोजीशन हासिल करने का गौरव हासिल हुआ है. मैक्लॉरेन की टीम के लुइस हैमिल्टन दूसरे नंबर पर रहे. उनके टीम साथी जेसन बटन तीसरे नंबर पर. हैमिल्टन ने 1 मिनट 38.622 सेकेंड और बटन ने 1 मिनट 38.622 सेकेंड का समय लिया. रेडबुल के दूसरे ड्राइवर ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मार्क वेबर चौथे नंबर पर रहे. फॉर्मूला वन की रेस में वापसी की कोशिश में जुटे शूमाखर 10वें नंबर से अपनी रेस शुरू करेंगे.
फेटल ने पिछले महीने से अब तक एक के बाद एक कर चार रेस जीती हैं और कुल 374 अंकों का खजाना जमा कर लिया है. चैम्पियन तो वह कब के बन चुके हैं. उनके पीछे दूसरे नंबर के लिए खिलाड़ियों में जंग चल रही है. दूसरे नंबर के लिए जेन्सन बटन, फर्नांडो अलोंसो, मार्क वेबर और लुइस हैमिल्टन के बीच मुकाबला है. बटन के 240, अलोंसो के 227, वेबर के 221 और हैमिल्टन के 202 अंक हैं.
सेबास्टियान फेटल लगातार दूसरी बार फॉर्मूला वन के चैम्पियन बने हैं और ऐसा करने वाले वह दुनिया के सबसे कम उम्र के खिलाड़ी हैं.
रिपोर्टः डीपीए/एन रंजन
संपादनः वी कुमार