1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

अब्दुल्लाह ने बीजेपी को खबरदार किया

२१ जनवरी २०११

गणतंत्र दिवस पर श्रीनगर के लाल चौक पर तिरंगा फहराने की भारतीय जनता पार्टी की जिद को देखते हुए राज्य सरकार ने कहा है कि वह ऐसा कोई कार्यक्रम नहीं होने देगी जिससे शांतिपूर्ण माहौल खराब हो.

तस्वीर: AP

जम्मू में सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्लाह की अध्यक्षता में हुई उच्चस्तरीय बैठक में फैसला किया गया कि ऐसे किसी कार्यक्रम की अनुमति नहीं दी जाएगी जिससे राज्य में शांतिपूर्ण माहौल खराब होने का डर हो. राज्य सरकार ने प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों से कहा है कि राज्य में कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए सभी उपाय किए जाएं.

लाल चौक, श्रीनगरतस्वीर: UNI

बीजेपी की युवा शाखा भारतीय जनता युवा मोर्चा ने कन्याकुमारी से कश्मीर तक राष्ट्रीय एकता यात्रा शुरू की है जिसके तहत 26 जनवरी को श्रीनगर के लाल चौक पर तिरंगा फहराए जाने का कार्यक्रम है. पिछले दिनों नई दिल्ली गए उमर अब्दुल्लाह ने केंद्रीय गृह मंत्री पी चिदंबरम और सत्ताधारी यूपीए गठबंधन की अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की और इस बारे में चर्चा की. मुख्यमंत्री ने बीजेपी से कहा है कि वह लाल चौक पर तिरंगा फहराने की अपनी योजना छोड़ दे.

नई दिल्ली से जम्मू वापसी पर मुख्यमंत्री ने इस विषय पर उच्चस्तरीय बैठक बुलाई. बैठक में सभी इंतजामों की समीक्षा की गई और कहा गया कि कानून और व्यवस्था खराब करने वाले तत्वों से सख्ती से निपटा जाएगा. इस बैठक में राज्य मंत्रिमंडल के सदस्यों अब्दुल रहीम राथर, अली मोहम्मद सागर, ताज मोहि-उद-दीन, सुरजीत सिंह स्लाथिया, शाम लाम शर्मा, गुलाम हसन मीर, रमन भल्ला, मुख्यमंत्री के सलाहकार मुबारक गुल, मुख्य सचिव एसएस कपूर और पुलिस महानिदेशक कुलदीप खोडा ने हिस्सा लिया. मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक ने गणतंत्र दिवस के समारोह बिना किसी बाधा के सपन्न कराने के लिए किए गए इंतजामों की जानकारी दी.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार

संपादनः वी कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें