1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

अब अन्ना हजारे के निशाने पर नरेंद्र मोदी

२६ मई २०११

नरेंद्र मोदी की तारीफ कर आलोचना झेल चुके अन्ना हजारे ने अब मोदी पर शब्दों के बाण चलाए हैं. उनके मुताबिक वहां दूध से ज्यादा शराब मिलती है.

epa02670916 Indian veteran social activist Anna Hazare (center in white dress) participates in a hunger strike in New Delhi, India on 05 March 2011. According to the media reports Hazare along with supporters protestors demanded for a stronger anti-graft Lokpal (Administrator) Bill through greater involvement of civil society in its formulation. The Jan Lokpal (Administrator) Bill calls for setting up ombudsmen - Lokpal and Lokayuktas (in states) - independent of the government's control in order to check corruption in public life. EPA/ANINDITO MUKHERJEE +++(c) dpa - Bildfunk+++
तस्वीर: picture alliance/dpa

सुशासन के लिए गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करने वाले सामाजिक कार्यकर्ता और लोकपाल बिल ड्राफ्टिंग समिति के सदस्य अन्ना हजारे यू-टर्न लेते हुए प्रदेश में हो रहे भ्रष्टाचार से निराश हैं. मोदी की सराहना कर आलोचना के शिकार हुए हजारे ने कहा कि गुजरात में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार है और दूसरे राज्यों की तरह महात्मा गांधी का राज्य भी इससे नहीं बचा है. भ्रष्टाचार के खिलाफ केंद्र सरकार को हिलाने वाले अन्ना हजारे ने कहा कि इस राज्य में शराबबंदी है लेकिन यहां दूध की तुलना में शराब आसानी से उपलब्ध है.

तस्वीर: dapd

गुजरात में दूध से ज्यादा शराब

अन्ना ने कहा, " यहां आने के बाद मैंने महसूस किया कि भ्रष्टाचार के काफी मामले हैं. गांधीजी के राज्य में काफी भ्रष्टाचार है." हजारे ने मोदी से गुजरात में लोकायुक्त नियुक्त करने का अनुरोध किया. उन्होंने यह टिप्पणी यहां गुजरात विद्यापीठ में विभिन्न सामाजिक समूहों द्वारा आयोजित जन सुनवाई में की. मोदी पर हमला बोलते हुए अन्ना ने कहा, "गांधी जी के राज्य में इतनी शराब, गुजरात के पास दूध से ज्यादा शराब है."

अन्ना कर चुके हैं मोदी की तारीफ

इससे पहले अन्ना हजारे से नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार की तारीफ करते हुए कहा था कि दूसरे राज्यों के मुख्यमंत्रियों को इनसे सीख लेनी चाहिए. हजारे की मोदी की तारीफ किए जाने की तीखी आलोचना हुई थी. सामाजिक कार्यकर्ता मेधा पाटकर सहित उनके सहयोगियों ने भी उनकी आलोचना की थी. प्रदेश सरकार की आलोचना करते हुए स्वामी अग्निवेश ने कहा कि जन सुनवाई से विकास संबंधी गुजरात सरकार के दावों की कलई खुल गई है.

रिपोर्टः एजेंसियां/ आमिर अंसारी

संपादनः वी कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें