1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

अब अमेरिकी सेनाओं पर कोरोना का साया 

७ अक्टूबर २०२०

अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के कोविड-19 पॉजिटिव पाए जाने के बाद अब व्हाइट हाउस के कई अधिकारियों और अमेरिकी सेनाओं में भी कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलने का खतरा बढ़ रहा है.

USA, Washington I Donald Trump I Salute to America
तस्वीर: Getty Images/AFP/N. Kamm

अमेरिकी कोस्ट गार्ड के दूसरे नंबर के अधिकारी भी कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं. उन्होंने पिछले सप्ताह पेंटागन में एक उच्च स्तरीय बैठक में हिस्सा लिया था इसलिए सेना के जॉइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ ने भी लगभग पूरी तरह से खुद को क्वारंटाइन कर लिया है. नाम ना बताने की शर्त पर अमेरिकी रक्षा अधिकारियों ने जोर दे कर कहा कि कोस्ट गार्ड के वाइस कमांडेंट एडमिरल चार्ल्स रे के अलावा सेना के उच्च अधिकारियों में सभी अभी तक नेगेटिव ही हैं और अपना अपना कार्य संभाले हुए हैं.

लेकिन इस तथ्य के उजागर होने से सरकार के सबसे ऊंचे स्तर पर संचालन को लेकर अनिश्चितता का माहौल गहरा रहा है. व्हाइट हाउस का कहना है कि वॉशिंगटन में अधिकारियों के बीच संक्रमण के मामलों के बढ़ने से सरकार के काम में कोई बाधा नहीं आई है. 

डेमोक्रेटिक पार्टी के नेतृत्व वाली हाउस आर्म्ड सर्विसेज समिति के अध्यक्ष एडम स्मिथ ने ट्रंप को निशाना बनाते हुए एक रूखा बयान जारी किया और चेतावनी दी कि अमेरिका के "शत्रु हमेशा ऐसी कमजोरी की तलाश में रहते हैं जिसका वे फायदा उठा पाएं." स्मिथ ने यह भी कहा, "हालांकि हमारी सेना नेतृत्व के क्वारंटाइन होने के बावजूद भी अपना काम कर सकती है, लेकिन राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए राष्ट्रपति की लापरवाही के मायनों के बारे में जितना कहा जाए उतना कम है."

राष्ट्रपति ट्रंप के कोविड-19 पॉजिटिव पाए जाने के बाद अब अमेरिकी सेनाओं में भी कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलने का खतरा बढ़ रहा है.तस्वीर: Erin Scott/Reuters

पेंटागन के प्रवक्ता जॉनाथन हॉफमन ने एक बयान में कहा कि एडमिरल रे पेंटागन की बैठकों में जिस जिस के उनसे संपर्क में आने की संभावना थी उन सब की मंगलवार सुबह जांच की गई और उनमें से किसी में भी बीमारी के कोई लक्षण नहीं थे. उन्होंने कहा, "हमारे पास इस समय और कोई भी पॉजिटिव जांच की जानकारी नहीं है. अमेरिका की सेनाओं की तैयारी और क्षमताओं में कोई भी बदलाव नहीं आया है."

रे पिछले सप्ताह सेना के कई उच्च अधिकारियों से मिले थे, जिनमें जॉइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ के अध्यक्ष जनरल मार्क मिली से मिले थे, जो ट्रंप के सर्वोच्च सैन्य सलाहकार भी हैं. अधिकारियों ने बताया कि मिली ने खुद को अलग थलग कर लिया है. उनके अलावा जॉइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ के उपाध्यक्ष और थल सेना, नौ सेना, वायु सेना और अंतरिक्ष सेना के प्रमुखों ने भी खुद को अलग थलग कर लिया है.

नेशनल सिक्योरिटी गार्ड और यूएस साइबर कमांड के प्रमुख जनरल पॉल नकासोने और नेशनल गार्ड के प्रमुख भी रे से हाल ही में मिले थे. दो अधिकारियों ने बताया कि मरीन कोर के कमांडेंट जनरल डेविड बर्गर रे से नहीं मिले थे और उनकी जगह सहायक कमांडेंट जनरल गैरी थॉमस ने बैठक में हिस्सा लिया था. मरीन कोर ने इस बात की पुष्टि की कि बर्गर पिछले सप्ताह यात्रा कर रहे थे, लेकिन इसके आगे और कुछ बताने से इनकार कर दिया. बर्गर शायद किसी भी सैन्य सेवा के प्रमुखों में से एकलौते ऐसे हैं जिन्हें खुद को अलग थलग करने की जरूरत नहीं है.

सीके/एए (रॉयटर्स)

__________________________

हमसे जुड़ें: Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay | AppStore

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें