1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

अब इराक पर गोपनीय जानकारी देगा विकीलीक्स

१९ अक्टूबर २०१०

अमेरिकी सुरक्षा मंत्रालय ने सोमवार को मीडिया से कहा है कि वे वेबसाइट विकीलीक्स पर इराक युद्ध के सिलसिले में छापी गई गुप्त जानकारी का खुलासा न करें. विकीलीक्स ने कहा है कि वह बहुत जल्द गोपनीय जानकारियों को छापने वाला है.

तस्वीर: AP

अमेरिकी रक्षा मंत्रालय के मुख्यालय पेंटागन के प्रवक्ता डेव लैपन ने कहा, "समाचार संगठनों को चेतावनी देनी होगी कि वे बदनाम संस्था विकीलीक्स के ज़रिए गुप्त जानकारी की लीकिंग को बढ़ावा न दें." उन्होंने कहा कि अगर वेबसाइट की इस तरह से मदद की जाए तो इससे उसकी करतूतों को वैधता मिलेगी. इस हफ्ते विकीलीक्स कभी भी इराक युद्ध पर अमेरिकी खुफिया दस्तावेज़ छाप सकता है.

चिंता में पेंटागनतस्वीर: AP

इस बीच विकीलीक्स के प्रमुख आसांज को स्वीडन ने वीज़ा देने से इनकार कर दिया है. स्वीडन में अलग अगल देशों की सरकारों पर निगरानी और उनकी कार्रवाई की समीक्षा करने वालों को कानूनी तौर पर सुरक्षा दी जाती है जिसकी वजह से आसांज ने वहां की वीज़ा के लिए अर्ज़ी दी थी.


विकीलीक्स के खिलाफ कार्रवाई नहीं

लैपन ने हालांकि वीकीलीक्स के खिलाफ किसी भी तरह के कानूनी कार्रवाई करने की बात नहीं की है. अब तक किसी भी संस्था ने जानकारी की रिलीज़ की बात नहीं कही है. इस बीच लैपन के साथ काम कर रहे 120 अधिकारी इराक युद्ध से संबंधित चार लाख से ज़्यादा दस्तावेज़ों की छानबीन कर जानने की कोशिश कर रहे हैं कि इनमें ऐसी कोई बात तो नहीं जिससे अमेरिकी सरकार की इराक कार्रवाई पर सवाल उठें.

विकीलीक्स ने हाल ही में अफ़ग़ानिस्तान युद्ध पर खुफिया जानकारी अपने वेबसाईट पर छापी थी जिसमें खुफिया एजेंसियों के रिपोर्ट और अफ़ग़ानिस्तान में काम कर रहे जासूसों और खबरियों के बारे में 77,000 दस्तावेज़ शामिल थे. विकीलीक्स ने यह फाइल सबसे पहले अमेरिकी अखबार न्यू यॉर्क टाइम्स, ब्रिटेन के दि गार्डियन और जर्मन पत्रिका डेयर स्पीगल के हवाले किए थे. लेकिन इस बार विकीलीक्स किस तरह अपने खोज का खुलासा करेगा, इसका पता नहीं चल पाया है.

मीडिया 'सरकारी संगठन' नहीं

अमेरिकी अखबारों ने साफ साफ कह दिया है कि मीडिया संगठन अमेरिकी सरकार के गोपनीय जानकारी कानून के तहत नहीं आते हैं क्योंकि वे सरकारी संगठन नहीं हैं. अमेरिकी न्याय मंत्रालय ने विकीलीक्स के खिलाफ जासूसी एक्ट के तहत मामला दर्ज करने की बात कही थी. विकीलीक्स ने दस्तावेज़ों और जानकारी देने वालों के बारे में कुछ नहीं कहा है. सुरक्षा कर्मियों और सैन्य अफसरों ने विकीलीक्स के प्रकाशन की आलोचना करते हुए कहा है कि इससे कई लोगों की जानों और अमेरिका को नुकसान हुआ है. माना जा रहा है कि अफ़ग़ानिस्तान से निकले दस्तावेज़ इराक के मुकाबले कुछ भी नहीं हैं. ज़ाहिर है, विकीलीक्स का आने वाला रिलीज़ अमेरिकी सरकार के लिए चिंता का विषय बन गया है.

रिपोर्टः एएफपी/एमजी

संपादनः एन रंजन

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें