1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्रियों के खिलाफ पीएसए लगने पर आक्रोश

७ फ़रवरी २०२०

जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्रियों उमर अब्दुल्लाह और मेहबूबा मुफ्ती समेत चार नेताओं पर उनकी छह महीने लंबी हिरासत के आखिरी दिन कश्मीर का विवादास्पद कानून पब्लिक सेफ्टी एक्ट (पीएसए) लगा दिया गया.

Omar Abdullah
तस्वीर: Imago/Hindustan Times

कश्मीर में हालात सामान्य होने में अभी काफी समय लगेगा, इसका एक और प्रमाण छह फरवरी की देर रात सामने आया. पूर्ववर्ती जम्मू और कश्मीर राज्य के दो पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्लाह और महबूबा मुफ्ती समेत चार नेताओं के खिलाफ उनकी छह महीने लम्बी हिरासत के आखिरी दिन कश्मीर का विवादास्पद कानून पब्लिक सेफ्टी एक्ट (पीएसए) लगा दिया गया. 

पीएसए के तहत आरोपी को कई महीनों तक सुनवाई के बिना हिरासत में रखा जा सकता है. पूर्व मुख्यमंत्रियों के अलावा दो और नेताओं नेशनल कांफ्रेंस के अली मोहम्मद सागर और पीपल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के सरताज मदनी के खिलाफ भी पीएसए लगा दिया गया. एक और पूर्व मुख्यमंत्री और उमर के पिता फारूक अब्दुल्लाह पहले से ही पीएसए के तहत हिरासत में है.

ट्विटर पर इसकी पुष्टि खुद महबूबा मुफ्ती ने की अपने ट्विटर हैंडल के जरिए, जिसे आजकल उनकी बेटी चला रही हैं.

माना जा रहा है कि सरकार ने ऐसा इसलिए किया क्योंकि अब इन नेताओं को निवारक हिरासत में रखना मुश्किल हो गया था और सरकार अभी उन्हें रिहा नहीं करना चाह रही थी. उमर और मुफ्ती के खिलाफ पीएसए लगाए जाने पर विपक्षी पार्टियों ने और कई स्वतंत्र समीक्षकों ने भी आक्रोश व्यक्त किया है. 

पूर्व केंद्रीय गृहमंत्री पी चिदंबरम ने ट्विटर पर लिखा कि वह इस कार्यवाई से "हैरान और परेशान" हैं. उन्होंने यह भी लिखा कि "आरोपों के बिना कैद लोकतंत्र में सबसे घृणास्पद बात है." 

कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाडरा ने ट्वीट कर सवाल उठाया कि किस आधार पर उमर और मुफ्ती के खिलाफ पीएसए लगाया गया है? 

वरिष्ठ पत्रकार बरखा दत्त ने ट्वीट किया कि कश्मीर में मुख्यधारा के नेताओं की हिरासत को बढ़ाकर अलगाववादियों के हाथों को मजबूत किया जा रहा है. 

दिलचस्प बात यह है कि छह फरवरी को ही संसद में एक चर्चा में भाग लेते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दोनों पूर्व मुख्यमंत्रियों पर कथित रूप से भड़काऊ टिप्पणी देने का आरोप लगाया था. मोदी के अनुसार उमर ने कहा था कि "आर्टिकल 370 को हटाने से ऐसा भूकंप आएगा की कश्मीर भारत से अलग हो जाएगा". 

लेकिन उमर ने कभी ऐसा कहा, इसका कोई प्रमाण नहीं है. बल्कि उमर के हवाले से यही टिप्पणी एक ऐसी वेबसाइट ने छापी थी जिसे कई बार फेक न्यूज छापने का दोषी पाया गया है. मोदी ने यह टिप्पणी उस वेबसाइट पर छपे एक व्यंग लेख से ली.

प्रधानमंत्री के इस वक्तव्य के बाद सोशल मीडिया पर उनकी काफी आलोचना हुई. 

माना जाता है कि पीएसए जम्मू और कश्मीर के पहले मुख्यमंत्री शेख अब्दुल्लाह के कार्यकाल में 1978 में लागू हुआ था. इसमें बिना आरोप और बिना सुनवाई के व्यक्ति को हिरासत में रखने का प्रावधान है. एमनेस्टी इंटरनेशनल ने इसे "गैर-कानूनी कानून" की संज्ञा दी है. इसका इस्तेमाल पिछले चार दशकों से लगातार होता रहा है. इसके तहत हजारों लोगों को हिरासत में रखा जा चुका है और इनमें से ज्यादातर लोग सरकार से राजनीतिक मतभेद व्यक्त करने वाले थे.

__________________________

हमसे जुड़ें: WhatsApp | Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay | AppStore

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें