1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

अब कमेंटेटर बने अमिताभ

११ दिसम्बर २००९

फिल्म 'पा' में 13 साल के बच्चे ओरो का किरदार निभाने के बाद अब अमिताभ एक और नए अवतार में दिखेंगे. उनकी नई भूमिका होगी क्रिकेट कमेंटेटर की और यह मैच होगा शनिवार को भारत का श्रीलंका का ट्वेंटी 20 मुक़ाबला.

नए अवतार मेंतस्वीर: EROS Verleih

'पा' के डायरेक्टर बाल्की ने कहा है, "मोहाली में खेले जाने वाले मैच में ओरो एक्सपर्ट कमेंट्री करेगा." इंडियाटाइम्स डॉट कॉम का कहना है कि क्रिकेट के बेहद शौकीन समझे जाने वाले अमिताभ पहली बार कमेंट्री करेंगे. ख़ास बात यह है कि वह एक्सपर्ट कमेंट्री के दौरान ओरो की तरह बेहद मुलायम अंदाज़ में ही बोलेंगे. काम थोड़ा चुनौती भरा है लेकिन इसके लिए बिग बी ने ख़ासी तैयारी की है.

इस बीच फिल्म 'पा' देखने के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य के दो बच्चों इकरामुल और अली हुसैन को मदद देने का फ़ैसला किया है. ये भी बच्चे उसी प्रोजेरिया बीमारी से पीड़ित हैं जिस पर फ़िल्म 'पा' बनी है.

अपनी फ़िल्म के इस असर के बाल्की बेहद ख़ुश हैं. अमेरिका में प्रोजेरिया रिसर्च फ़ाउंडेशन 'पा' में बेहद दिलचस्पी दिखा रहा है. बाल्की बताते हैं, "मैं चाहूंगा कि वे फ़िल्म को देखें और फिर फ़ैसला करें कि किस तरह पा इस बीमारी के बारे में जागरुकता फैलाने में मदद कर सकती है."

रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार

संपादनः महेश झा

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें