1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

अब कैसे मिलेगा ओलंपिक का टिकट

२७ दिसम्बर २०११

लंदन में 2012 में होने वाले ओलंपिक के टिकटों की बिक्री भले ही नौ महीने पहले शुरू हो गई हो लेकिन अभी भी इस बात की संभावना है कि इसके टिकट मिल सकते हैं. अगर आप टिकट के लिए बेहिसाब खर्च नहीं चाहते तो अभी से कोशिश करें.

तस्वीर: Morgan-Brinkhurst Consultancy/SCDC

एक तरीका तो सीधे लंदन ओलंपिक की वेबसाइट पर जाना ही है. हो सकता है कि पसंद की टिकट वहीं मिल जाए. टिकट्स डॉट लंदन2012 डॉट कॉम पर कुछ टिकटें मिल सकती हैं. ओलंपिक कमेटी के प्रवक्ता डेविड पॉल का कहना है, "अभी भी कुछ फुटबॉल मैचों के टिकट बचे हुए हैं. पैरालंपिक खेलों के भी कुछ टिकट हैं." इसके लिए वेबसाइट पर जाकर अपनी पसंद के खेल का टिकट खोजना होगा. लंदन में 27 जुलाई से 12 अगस्त तक ओलंपिक खेलों का आयोजन होना है, जिसकी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं.

हो सकता है कि कुछ टिकटें बची हुई हों लेकिन जिन टिकटों की दरकार है, उनका मिलना मुश्किल है. जर्मन ओलंपिक स्पोर्ट्स फेडरेशन के क्रिस्टियान क्लाऊ का कहना है, "पहले चरण में ही इतने लोगों ने टिकटों के लिए अप्लाई कर दिया कि सारी टिकटें जा चुकी हैं. कभी भी इतनी तेजी से टिकटों की बिक्री नहीं हुई है. यह इतिहास में टिकटों की बिक्री का रिकॉर्ड है.

तस्वीर: picture-alliance/dpa

मिसाल के तौर पर पुरुषों के 100 मीटर रेस के लिए सिर्फ 40,000 दर्शकों की जगह है लेकिन इस इवेंट के लिए करीब 10 लाख लोगों ने टिकटों के लिए अप्लाई कर दिया.

और अगर ओलंपिक का टिकट नहीं मिला है, फिर भी उस वक्त लंदन जाने का मन कर रहा हो, तो क्या इसका कोई फायदा है. हां, है. साइकिल रेसों जैसे कुछ इवेंट लंदन की सड़कों पर आयोजित किए जाएंगे, जिसके लिए किसी तरह के टिकट की जरूरत नहीं होगी. इसके अलावा पूरे शहर में बड़े स्क्रीन पर भी ओलंपिक खेल दिखाए जाएंगे.

ब्रिटिश पर्यटन विभाग की आंद्रेया हेत्जेल का कहना है, "तीन जगहों पर बड़े स्क्रीन लगाए जा रहे हैं. हाइड पार्क, विक्टोरिया पार्क और ट्रैफलगर स्क्वायर. यहां खेल और कंसर्ट साथ साथ चलते रहेंगे." अगर इन जगहों पर अगली पंक्ति में जगह पाना चाहते हैं, तो बेहतर है कि अभी से लंदनलाइव डॉट यूके डॉट कॉम पर रजिस्टर करा लें. प्रति व्यक्ति साढ़े तीन पाउंड की फीस है, करीब 270 रुपये. एक व्यक्ति चार लोगों की बुकिंग करा सकता है.

और रहने के लिए भी लंदन में ऐसी व्यवस्था की जा रही है कि हर बजट के सैलानी को ठिकाना मिल जाए. शहर में सस्ते होस्टल और होटल भी उपलब्ध होंगे लेकिन जाहिर है कि वे शहर से जरा दूर होंगे. सेंट्रल लंदन में रहना तो बहुत महंगा होगा.

और अगर लंदन में ओलंपिक को यादगार बनाना चाहते हैं तो किसी सैलानी जहाज पर बुकिंग करा लें. जर्मनी के एक ऐसे जहाज डेरटूअर पर अभी भी कुछ जगह बाकी है. बस जरा रकम देख लीजिए. एक टिकट के लिए 1548 से 3988 यूरो यानी यही कोई एक लाख रुपये से पौने तीन लाख रुपये के बीच.

रिपोर्टः डीपीए/ए जमाल

संपादनः महेश झा

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें