1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

अब ताइवान में प्लेन क्रैश

२३ जुलाई २०१४

ताइवान में ट्रांसएशिया एयरवेज का विमान क्रैश हुआ. तूफान और खराब मौसम के बीच विमान ने इमरजेंसी लैंडिंग की दूसरी कोशिश की, जो नाकाम रही. 47 लोगों की मौत हुई.

तस्वीर: picture alliance/ZUMAPRESS.com

हादसा ताइवान के पेंघु द्वीप के मागोंग शहर के पास हुआ. तूफान के बीच विमान ने छोटे से एयरपोर्ट पर उतरने की कोशिश की. ताइवान के परिवहन मंत्री येह कुआंग-शिह के मुताबिक इमरजेंसी लैंडिंग की पहली कोशिश नाकाम रही. हादसा विमान को दूसरी बार लैंड कराने की कोशिश के दौरान हुई. पेंघु द्वीप के सरकारी प्रवक्ता वेन-गुआंग के मुताबिक, "क्रैश के वक्त आंधी तूफान के हालात थे."

विमान एयरपोर्ट से पहले ही शीशी नाम के गांव में क्रैश हो गया. विमान एक इमारत से टकराया और उसमें आग लग गई. इमारत में रह रहे लोग बाल बाल बच गए. ताइवान की सेंट्रल न्यूज एजेंसी ने 47 लोगों की मौत की खबर दी है. 11 लोग जख्मी बताए जा रहे हैं. ताइवान के नागरिक उड्डयन प्रशासन के मुताबिक ट्रांसएशिया एयरवेज की फ्लाइट में 54 यात्रियों समेत चालक दल के चार सदस्य थे.

पेंघु द्वीप पर हादसा

ट्रांसएशिया एयरवेज का ये एटीआर-72 विमान तटीय शहर काओहसियुंग से पेंघु द्वीप जा रहा था. 70 सीटों वाला एटीआर-72 दो प्रोपेलरों वाला टर्बो विमान है. आम तौर पर इसे कम यात्रियों के साथ छोटी दूरी की उड़ान के लिए इस्तेमाल किया जाता है. तूफानी मौसम में आम तौर पर छोटे विमानों को ज्यादा खतरा रहता है.

इस साल यह तीसरा विमान हादसा है. इससे पहले आठ मार्च को मलेशिया एयरलाइंस की फ्लाइट एमएच370 लापता हो गई. उसमें 239 लोग सवार थे. 17 जुलाई को मलेशिया एयरलाइंस की ही फ्लाइट एमएच17 यूक्रेन में क्रैश हुई. हादसे में विमान में सवार सभी 298 लोग मारे गए. इस विमान को यूक्रेन के संकटग्रस्त इलाके के ऊपर एक मिसाइल ने मारा.

ओएसजे/एमजे (एपी)

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें