1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

अब दुनिया भर में नहीं घूमेगी ओलिंपिक मशाल

२७ मार्च २००९

ओलिंपिक खेलों की मशाल अब दुनिया में नहीं घूमेगी. अंतरराष्ट्रीय ओलिंपिक संघ का कहना है कि खेलों का आयोजन कराने वाला कोई देश अगर चाहे तो मशाल को देश के भीतर ही घुमा सकता है.

अब दुनिया भर में नहीं घूमेगी ओलंपिक मशालतस्वीर: AP

पेइचिंग ओलिंपिक से पहले दुनिया भर में ओलिंपिक मशाल के विरोध में हुए प्रदर्शनों के बाद अतंरराष्ट्रीय ओलिंपिक संघ ने मशाल को अलग अलग देशों में न घुमाने का फैसला किया है. फैसला कोलोरेडो में हुई आईओसी के अधिकारियों की बैठक के बाद किया गया.

मशाल यात्रा रद्द करने के फ़ैसले के बाद यह तय हो गया है कि अगले साल वेंकूवर में होने वाले शीतकालीन ओलिंपिक खेलों से पहले कोई मशाल दुनिया के अलग अलग देशों में चक्कर नहीं लगाएगी.

आईओसी के एक्ज़ीक्यूटिव डायरेक्टर गिलब्रेट फेली कहते हैं कि खेलों से पहले सद्भावना के तौर पर निकाली जाने वाली मशाल यात्रा अब सिर्फ उसी देश में निकाली जाएगी, जहां खेलों का आयोजन होगा. गिल्ब्रेट फेली कहते हैं, ''पेइचिंग ने अंतरराष्ट्रीय टॉर्च रिले का प्रस्ताव रखा था, जिसे हमने मान लिया. लेकिन उसके बाद कई जोखिमों का सामना करना पड़ा. अब आईओसी ने फैसला किया है कि ऐसा फिर नहीं होगा.''

पिछले साल ओलिंपिक से पहले बीझिंग ने पूरी दुनिया में ओलिंपिक मशाल रिले किया था और इस दौरान पेरिस, लंदन, सेन फ्रांसिस्को और तिब्बत में ज़बरदस्त प्रदर्शन हुए.

2012 के ओलिंपिक खेल लंदन में होने हैं और ब्रिटेन पहले ही कह चुका है कि वो मशाल को देश से बाहर नहीं ले जाएगा. लंदन ओलिंपिक के प्रवक्ता ने कहा कि हमने हमेशा कहा है कि हमारा ध्यान मशाल को देश में अलग अलग ले जाने पर है, इससे पूरा देश ओलिंपिक के लिए तैयार होगा.


रिपोर्ट- एजेंसिया/ओएसजे

संपादन- आभा मोंढे

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें